Home > मनोरंजन > लखनऊ में पति पत्नी की नोक झोंक हास्य प्रदर्शन “रॉन्ग नंबर”

लखनऊ में पति पत्नी की नोक झोंक हास्य प्रदर्शन “रॉन्ग नंबर”

तरुण जयसवाल
लखनऊ। शहर में आज छोटे बड़े पर्दे की मशहूर हस्तियां अपनी अदाकारी से सबको लुभाने व ठहाके मार कर हसने पर मजबूर कर देने वाले अपने किरदारों को रॉन्ग नंबर नाम के थिएटर शो को दर्शकों के सामने इस तरह दर्शाया की हर कोई हस हस के लोटपोट हो गया शहर में स्थित संगीत नाटक अकादमी के संत गाडगे सभागार में रंगपाखी लखनऊ और फेलिसिटी थिएटर की ओर से रॉंग नंबर नाटक का मंचन शुक्रवार की शाम को किया गया बॉलीवुड व टीवी के जानेमाने कलाकारों द्वारा दर्शाए गए थिएटर शो में यह देखने को मिला कि किस तरह रॉन्ग नंबर के जरिए नाटक का मुख्य किरदार अविनाश अपने बॉस यशवंत की बीवी कामिनी के साथ फ़ोन पर इश्क़ का चक्कर चालू करता है जब अविनाश के घर का फोन बजता और बीवी के उठाने पर कोई न बोलता तो अविनाश कह देता, रॉन्ग नम्बर होगा। उधर कामिनी अपनी इस लुकाछिपी वाली मोहब्बत को ‘सोशल वर्क’ की आड़ में ढक देती। अविनाश का बॉस यशवंत अपनी बीवी से इतना प्यार करता कि उसकी हर बात पर आंख बंद करके यकीन कर लेते हैं। अविनाश के घर पर उसकी बीवी की जासूसी और बॉस के साथ उनकी बीवी की लुकाछिपी चल ही रही होती है कि इसी बीच एंट्री होती है नटवरलाल और पूनम की। हालांकि इन्हें लाने वाले अविनाश और कामिनी ही हैं लेकिन इनके आ जाने के बाद दोनों की जिंदगी में जबरदस्त ट्विस्ट आते हैं और आखिरी में अविनाश बाबू के सारे राज अपनी पत्नी और प्रेमिका दोनों के सामने खुल जाते हैं। उसके बाद जो होता है वो तो शायद आज कल हर दूसरे घर मे चल ही रह है। पती पत्नी के बीच की नोक झोक अक्सर घरो में चलती रहती है यदि कई बार इन खट्टे मीठे झगड़ो की वजह बड़ी ही अलग तरह की होती है। अविनाश की बीवी को भी ऐसी ही एक वजह मिल गयी फिर उसे शक हुआ और अविनाश की छुपी हुई आशिकी को सामने आने में समय न लगा निर्देशक रमन कुमार का यह नाटक रॉन्ग नंबर पूरे डेढ़ घण्टे तक दर्शको के पेट मे गुदगुदी करता रहा यह नाटक माझे हुए कलाकरो द्वारा मंच पर परोसा जा रहा था तो अच्छा ही होना था साथ ही नाटक में डेलनाज ईरानी ने अपनी एंट्री पर ही दर्शको की तालियों की गड़गड़ाहट से सभागार गूंज उठा आशा है कि लखनऊ में एसे ही प्रदर्शन आपको देखने को मिलते रहंगे
रॉन्ग नंबर के निर्देशक रमन कुमार व कलाकार-रंजना- डेलनाज ईरानी,नटवरलाल- अवतार गिल,पूनम- किश्वर मर्चेंट,सूत्रधार- राजेश पुरी,बॉस यशवंत- राकेश बेदी,बॉस की पत्नी कामिनी- कश्मीरा शाह,अविनाश- राहुल बूचरi है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *