Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > भारत की कम्युनिस्ट पार्टी  (मार्क्सवादी ) व भारत की जनवादी नौजवान सभा ने जिला कलेक्ट्रेट पर धरना-प्रदर्शन कर सात सूत्री मांग पत्र जिलाधिकारी कार्यालय पर सौंपा

भारत की कम्युनिस्ट पार्टी  (मार्क्सवादी ) व भारत की जनवादी नौजवान सभा ने जिला कलेक्ट्रेट पर धरना-प्रदर्शन कर सात सूत्री मांग पत्र जिलाधिकारी कार्यालय पर सौंपा

मोहम्मद मैनुद्दीन खान

गोण्डा(उप्र) :- जिले मे व्याप्त भ्रष्टाचार समाप्त किये सहित अन्य मांगो को लेकर भारत की कम्युनिस्ट पार्टी  (मार्क्सवादी ) व भारत की जनवादी नौजवान सभा(डीवाईएफआई) के तत्वावधान मे जिला कलेक्ट्रेट पर धरना-प्रदर्शन कर सात सूत्री मांग पत्र जिलाधिकारी कार्यालय पर सौंपा गया।धरना-प्रदर्शन मे माकपा और डीवाईएफआई के कार्यकर्ताओं ने पेट्रोलियम पदार्थो की मूल्य मे बेतहाशा बढौत्तरी,सरकार की जन बिरोधी नीतियों,महंगाई, साम्प्रदायिकता के खिलाफ नारेबाजी की।धरना-प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुये माकपा जिला सचिव राजीव कुमार ने कहा कि वर्तमान सरकार पूरी तरफ विफल है सरकारे झूठे वादों से जनता को केवल गुमराह कर रही है।धरना-प्रदर्शन को जिला सचिव मंडल सदस्य खगेन्द्र जनवादी, कामरेड कृष्णनारायण वर्मा ने सम्बोधित किया। पार्टी व संगठन द्वारा दिये मांग पत्र मे बिजली बिभाग मे व्याप्त भ्रष्टाचार पर रोक लगाये जाने, धानेपुर बाजार के बीच निकाली जा रही 33 केवीए लाइन का काम रोककर अंडरग्राउंड केबिल डलवाये जाने,मसकनवा स्वास्थ्य केन्द्र को उच्चीकृत करने तथा एंटी रैबीज एंटी स्नैक वैक्सीन की उपलब्धता सुनिश्चित कराये जाने,विकास खंड छपिया के ग्राम पंचायत तेजपुर निवासी दुर्गा पटेल द्वारा ग्राम पंचायत मे पूर्व मे कराये गये विकास कार्यो की शिकायत की जांच टीम गठित कर कराये जाने, गोण्डा शहर मे बन रही फोरलेन सङक का मानक के अनुरूप निर्माण कराये जाने, जनपद मे कार्यरत रसोइयों का बकाया भुगतान दिलाये जाने,मुजेहना ब्लाक के दुल्हापुर बनकट के मुश्ताक अहमद व त्रिलोकपुर गांव की कलावती को शौचालय निर्माण के बाद भी ग्राम पंचायत द्वारा चेक नही दिया जा रहा । है जिसे शीघ्र दिलाये जाने की मांग शामिल है। मांगे न मानी जाने पर माकपा व जनौस ने 21 जून को जिला मुख्यालय पर धरना देने की चेतावनी दी है। इस अवसर पर राजेश दीक्षित, मोहर्रम अली,आशीष सिंह, आकाश जनवादी, दुर्गा पटेल, सद्दाम अली,अमृतलाल, सादिक जफर,प्रवीण सिंह, मुश्ताक अहमद आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *