Home > पूर्वी उ०प्र० > विधायक की गिरफ्तारी पर अड़े विद्युत कर्मी ,जिले की बिजली गुल बलिया

विधायक की गिरफ्तारी पर अड़े विद्युत कर्मी ,जिले की बिजली गुल बलिया

रिपोर्ट–विवेक जायसवाल

बलिया। विगत तीन दिनों से विधायक के विरुद्ध धरने पर बैठे बिजली विभाग के कर्मचारियों ने आखिरकार सारे जिले की बिजली काट दी।विधायक द्वारा विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ हुई अभद्रता व जबरन बिजली जुड़वाने के मामले में विद्युत कर्मी उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।बिजली आपूर्ति रोक देने के बाद सभी कर्मचारी व अधिकारी जिलाधिकारी के कार्यालय पँहुचे जहाँ उन्होंने अपर जिलाधिकारी को अपनी मांगों के समबन्ध मेंं ज्ञापन दिया, अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंहल ने घटना की निन्दा करते हुए उचित कार्यवाही का भरोसा दिलाया और सामान्य स्थिति बहाल करने की अपील की।परन्तु इससे विद्युत कर्मचारी सन्तुष्ट नहीं दिखे, संघर्ष समिति के संयोजक बी बी सिंह ने बताया कि जब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं होगी तब तक कार्य का बहिष्कार जारी रहेगा ।उन्होंने यह चेतावनी भी दी कि अगर प्रशासन ने कार्रवाई करने में हीलाहवाली की तो इसका प्रभाव पड़ोस के अन्य जिलों पर भी दिखेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *