Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > थाना अध्यक्ष खोड़ारे द्वारा गठित टीम ने चलाया एंटी रोमियो अभियान

थाना अध्यक्ष खोड़ारे द्वारा गठित टीम ने चलाया एंटी रोमियो अभियान

मोहम्मद खालिद
खोडारे गोण्डा: पुलिस अधीक्षक गोंडा लल्लन सिंह के निर्देशन में पूरे जिले भर में एक हफ्ते से चल रहे महिला शसक्तीकरण अभियान के अंतर्गत खोडारे पुलिस द्वारा एंटी रोमियो स्क्वाड टीम ऑपरेशन आत्मरक्षा अभियान के तहत, जनपद गोंडा में हो रहे दुष्कर्म जैसी घटनाओ व छेड़छाड़ वाले स्थानों पर सजग रूप से एंटी रोमियो स्क्वाड द्वारा महिलाओं व बच्चियों के विरुद्ध होने वाले छेड़छाड़ व यौन उत्पीड़न से बचने का टिप्स देते हुए बचने का उपाय बताए । वहीं इस अभियान को तेज गति देते हुये प्रभारी थानाध्यक्ष खोड़ारे विसुन देव पाण्डेय ने क्षेत्र के कई प्राथमिक विद्यालयों व इंटर कालेजों में अपनी टीम के साथ जाकर छात्र/छात्राओं को इस अभियान के बारे में बताया तथा बच्चों को सम्बोधित करते हुये कहा कि किसी अजनबी आदमी का दिया । सामान न ग्रहण करें और न ही किसी अजनबी आदमी के बुलाने पर कहीं जाये और यदि कहीं किसी के साथ जायें भी तो अपने परिवार में किसी को अवश्य बताकर जायें और अपने परिवार व अध्यापकों के मोबाइल नम्बर अवश्य याद करलें।  इस बात को लेकर प्रभारी थानाध्यक्ष ने अध्यापकों को भी निर्देशित किया कि वै बच्चों को मोबाइल नम्बर अवश्य याद करवायें और लिखकर रखें ।डायल 100,थाने का सीयूजी न0 तथा डायल 1090 पर तुरन्त काल करे तत्काल पुलिस सहायता के लिए मौजूद होगी । साथ महिला पुलिस कोमल अवस्थी ने छात्र/छात्राओं को गुड टच ,बैड टच व्के संबंध में जानकारी दी और बताया कि यदि कोई व्यक्ति चाहे रिश्तेदार हो या अजनबी यदि कोई गलत नियत से व्यवहार करता है तो अपने परिवार में अवश्य बताएं। साथ में सिपाही रोशन सिंह ने बच्चों को अच्छे से साफ सफाई के बारे में बताया और साफ-सुथरा रहने को कहा तथा अध्यापकों को भी हिदायत दी कि बच्चों को अच्छी शिक्षा दें और साफ सफाई पर ध्यान दें।  इस अभियान को लेकर एंटी रोमियो स्क्वायड पुलिस टीम ने प्राथमिक विद्यालय दौलतपुर ग्रांट ,बक्सरिया के जननायक इंटर कॉलेज में सभी छात्र छात्राओं को इस अभियान के बारे में बताया । इस मौके पर प्रभारी थाना अध्यक्ष विष्णु देव पांडेय के साथ का0 रोशन सिंह ,अनिल पटेल कोमल अवस्थी आरती कश्यप सहित समस्त अध्यापक गण उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *