Home > पूर्वी उ०प्र० > मिठाई की दूकानों पर छापा से मचा हड़कंप सिकन्दरपुर

मिठाई की दूकानों पर छापा से मचा हड़कंप सिकन्दरपुर

रिपोर्ट–विवेक जायसवाल

सिकंदरपुर (बलिया)- विcजयदशमी के त्यौहार को लेकर खाद व रसद विभाग ने मिठाई की दुकानों पर जमकर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान क्षेत्र के मालदह से 7 दुकानों के मिठाई के दुकानों से सैंपल लेकर सख्त हिदायत दिया व खुले में रखे मिठाइयों को। जबकि नगरा मोड़ से दो दुकानों का सेंपल लिया व सिकंदरपुर से 1 दुकानों का सैंपल लिया। इस दौरान मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी आरपी सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी के सख्त निर्देश के अनुसार ही यह अभियान चलाया जा रहा है। शिकायत मिल रही थी तहसील क्षेत्र में कई ऐसी दुकानें हैं जिन पर मिठाइयों में केमिकल की अधिक मात्रा में पाई जा रही है। इस दौरान कुछ दुकानों पर हिदायत देकर तो उन्होंने छोड़ दिया जबकि तहसील क्षेत्र के 10 दुकानों के मिठाइयों का सैंपल लेकर जप्त कर लिया। साथ ही खुले में रखे मिठाइयों को नष्ट करवा दिया। चंद्र प्रकाश यादव, नरेंद्र कुमार, दिनेश कुमार राय, संतोष कुमार, विपिन कुमार, अमित व खाद व रसद सहायक दयाशंकर सहित चौकी प्रभारी सिकंदरपुर सत्येंद्र कुमार राय अपने हमराहीओं साथ मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *