Home > पूर्वी उ०प्र० > देवीपाटन मन्दिर आने वाले दर्शनार्थी श्रद्धालुओं को धुल और गुबार से हो रही भारी परेशानी

देवीपाटन मन्दिर आने वाले दर्शनार्थी श्रद्धालुओं को धुल और गुबार से हो रही भारी परेशानी

इकबाल खान
तुलसीपुर । देवी पाटन मन्दिर जो की 51 शक्ति पीठों में से एक प्रसिद्ध शक्ति पीठ देवी पाटन मन्दिर है । जहाँ वर्तमान मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ का गृह क्षेत्र है।नवरात्रि में देश विदेश के असंख्य श्रद्धालु देवीपाटन मन्दिर पर दर्शन के लिए आते हैं तो वहीं दर्शनार्थी श्रद्धालुओं को देवीपाटन मन्दिर मार्ग पर अभी हाल ही में पाटी गयी मिट्टी की धुल और ग़ुबार से काफी दिक़्क़तों का सामना करना पड़ रहा है । अभी 7 और 8 अक्टूबर को मुख्यमंत्री योगी जी ने देवी पाटन मन्दिर का दौरा किया है । उन्ही की आगमन की तैयारी में हर्रैया चौराहे से लेकर देवीपाटन मन्दिर के आखरी गेट तक सड़क की पटरी पर धूल भरी मिट्टी से पटान करके सुंदरीकरण के नाम पर समतली करण किया गया था । अब वही धूल भरी मिट्टी नवरात्रि पर्व में श्रीे पाटन देवी के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं को धुल से खासी कठिनाइयों से दो चार होना पड़ रहा है तो वहीं सांस लेने में धूल का ग़ुबार दमे का मरीज़ बना रहा है। देवीपाटन निवासी ममता राम मैलाहे प्रजापति अनूप कुमार साहू आदि के घर के सामने सड़क पर कीचड़ है जिसमें श्रद्धालुओं को चलकर जाना पड़ रहा है। नवरात्रि का दूसरा दिन है देवीपाटन मन्दिर मार्ग पर धुल को दबाने के लिए न तो पानी का छिड़काव हो रहा है न ही किसी को दर्शनार्थी श्रद्धालुओं की चिंता है । रुपया कमाने की चिंता थी तब मुख्यमंत्री के नाम पर फ्री वाला मिट्टी सड़क मार्ग पर पाटकर रुपया कमा लिया । अब दर्शनार्थी चाहे धुल फांके या कीचड़ खाये किसी को श्रद्धालुओं की चिंता नहीं है । सुंदरीकरण के नाम पर मिट्टी के धूल और ग़ुबार की सौग़ात मुख्यमंत्री जी दे गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *