Home > पूर्वी उ०प्र० > बिजली कटौती व लो वोल्टेज के चलते उपभोक्ताओं में आक्रोशप

बिजली कटौती व लो वोल्टेज के चलते उपभोक्ताओं में आक्रोशप

मिर्जापुर,हलिया। क्षेत्र में बिजली कटौती व लो-वोल्टेज की समस्या से विद्युत उपभोक्ताओं में आक्रोश हैं। बिजली विभाग द्वारा लो-वोल्टेज के साथ मनमानी कटौती की जा रही है। जिससे लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी पेयजल की हो रही है। चौबीस घंटे में मात्र आठ घंटे बिजली आपूर्ति की जा रही है उसमें भी लो-वोल्टेज व दर्जनों बार ट्रिपिग की समस्या बनी हुई है। लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र के लेागों ने विद्युत आपूर्ति रोस्टर के हिसाब से करने की मांग की है। मांग पूरा न होने पर उपकेंद्र पर प्रदर्शन की चेतावनी दी। लोकसभा चुनाव के बाद से हलिया क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति केवल नाम मात्र की जा रही उपभोक्ताओं को गर्मी में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा परेशानी पेयजल को लेकर उठाना पड़ रहा है। देवघटा पांडे न्याय पंचायत मतवार न्याय पंचायत तथा उमरिया न्याय पंचायत के गांवों में अधिकांश हैंडपंपों ने पानी छोड़ दिया है। वही सबमर्सिबल के सहारे टैंकरों में पानी भर कर आपूर्ति की जा रही है लेकिन विद्युत का आलम यह है कि दिन में लो वोल्टेज तथा ट्रिपिग से लोग परेशान हैं। रात में अंधाधुंध कटौती हो रही है जिससे लोगों को मुश्किल से 8 से 10 घंटे ही बिजली मिल पा रही है। वहीं बिजली विभाग 18 घंटे आपूर्ति का दावा करती है। शाम होते ही बिजली की आंख मिचौली शुरू हो जाती है जो रातभर जारी रहती है। वहीं बिजली कब आएगी कब जाएगी किसी को पता नहीं है। यही स्थित विद्युत उपकेंद्र बरौंधा का भी है जहां बिजली के लिए लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। भाजपा मंडल कोषाध्यक्ष धीरज केशरी का कहना है कि बिजली रोस्टर के हिसाब से नहीं मिल पा रही है जिससे लोगों को पेयजल के लिए भटकना पड़ रहा है।

उत्तर प्रदेश मिर्ज़ापुर संदीप कुमार सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *