Home > पूर्वी उ०प्र० > निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन 15 जनवरी को बलिया

निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन 15 जनवरी को बलिया

बलिया- जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी भवानी सिंह खंगारोत ने बुधवार को बताया है कि अर्हता तिथि 01 जनवरी, 2019 के आधार पर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियो के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दावे और आपत्तियां प्राप्त करने की तिथि 31 अक्टूबर से बढ़ाकर अब 30 नवम्बर तक कर दी गयी है।
उन्होंने बताया है कि दावे और आपत्तियों की तिथियों के अंतर्गत ग्राम सभा/स्थानीय निकायों और रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन आदि की बैठकों में फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियो का पढ़ा जाना और नामों के सत्यापन करने की तिथि 27 नवम्बर तथा मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के बूथ लेविल एजेंटों के साथ समस्त पदाभिहित स्थानों पर दावे और आपत्तियां प्राप्त करने की तिथि 18 नवम्बर निर्धारित की गयी है। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन 04 जनवरी के स्थान पर अब 15 जनवरी, 2019 को किया जायेगा। ऐसे सभी पात्र मतदाता 01 जनवरी, 2019 को 18 वर्ष या उससे अधिक आयु प्राप्त कर चुके हैं परन्तु उनके नाम निर्वाचक नामावली में सम्मिलित होने से छूट गये हैं उनसे अपील है कि निर्वाचक नामावली में अपना नाम दर्ज कराये।
——————-
बलिया 31 अक्टूबर- जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत नि:शुल्क भोजन करने के लिए ई- टेंडरिंग करने के पहले प्री बिड निविदादाता की मीटिंग 01 नवंबर को शाम 05:00 बजे मुख्य कोषाधिकारी के सभाभवन में आयोजित की गयी है। समस्त इच्छुक निविदादाता उपस्थित होना सुनिश्चित करें। यह जानकारी मुख्य चिकित्साधिकारी एस0पी0 राय ने दी है।

रिपोर्टर संजीव उर्फ उमेश बाबा ब्यूरो बलिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *