Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > मोहर्रम का त्यौहार शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न पुलिस रही मुस्तैद, मुस्लिम समुदाय के लोगों ने घरों में की इबादत

मोहर्रम का त्यौहार शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न पुलिस रही मुस्तैद, मुस्लिम समुदाय के लोगों ने घरों में की इबादत

कहोबा चौराहा गोंडा। कोरोना वायरस जैसी महामारी को देखते हुए, शासन प्रशासन द्वारा इस बार ताजियादारो से ताजिया न रखने और न ही जुलूस निकाले, इस पर प्रतिबंध लगा रखा है।बताते चलें मोतीगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव में जुलूस-ए कोरोना गाईड लाइन का पालन करते हुए, अकीदत मंदो ने अपने-अपने घरों में नियाज फातिहाएतिलावते कुरान रोजे रखकर इमाम हुसैन की शहादत को याद किया। रविवार मुहर्रम पर्व का 10वीं मुहर्रम था कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के वजह से लोग अपने अपने घरों में नियाज फातिहाएतिलावते कुरान का रोजा रखा। इमाम हुसैन की शहादत में मनाया जाने वाला पर्व विगत वर्षों की तरह इस बार नहीं मनाया गया। 2 दिन पहले सातवीं को भी जुलूस नहीं निकाला गया था और नववी को भी ताजिया नहीं रखा गया। हालांकि लोग मोमबत्ती और अगरबत्ती लाए थे अकीदतमंदो ने घर में ही नियाज फातिहा कुरान कर, रोजे रख इमाम हुसैन को शहादत को याद किया। इस दौरान कोरोनावायरस का पालन करावाने और मोहर्रम को सकुशल संपन्न कराने के लिए मोतीगंज की पुलिस क्षेत्र में निरंतर भ्रमण करती रही और मुस्लिम समुदाय लोगों के अति संवेदनशील गांव में पुलिस मुस्तैद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *