Home > अवध क्षेत्र > कार्यकर्ताओं व अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ प्रत्याशी राजेश शुक्ला ने विभिन्न वार्डाें में जनसम्पर्क किया

कार्यकर्ताओं व अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ प्रत्याशी राजेश शुक्ला ने विभिन्न वार्डाें में जनसम्पर्क किया

सीतापुर | भारतीय जनता पार्टी, सीतापुर नगर पालिका अध्यक्ष पद प्रत्याशी राजेश शुक्ला ने पार्टी कार्यकर्ताओं व अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ नगर के विभिन्न वार्डाें में जनसम्पर्क किया तथा घर-घर वोट माॅगकर, उन्हें जिताने की अपील की। नगर के आलम नगर, गदियाना, बट्सगंज, वाल्दा आदि मोहल्लों में जाकर भाजपा प्रत्याशी ने भ्रमण किया। इस अवसर पर भाजपा प्रत्याशी राजेश शुक्ल ने कहा कि भाजपा सर्वसमाज की हितैशी हैं। ‘‘सबका साथ, सबका विकास‘‘ उसका मन्त्र है। केन्द्र की मोदी व प्रदेश की योगी सरकार नगरीय विकास एवं जनकल्याण की अनेक योजनायें चला रही है। उन्होंने कहा कि सीतापुर को एक आदर्श नगर बनाने का उनका सपना है और यदि जनता ने मौका दिया, तो सीतापुर का काया-कल्प करने में वह कोई कसर नहीं उठा रखेंगे। नगर अध्यक्ष गोविन्द भारती ने कहा कि स्वच्छ पारदर्शी व भ्रष्टाचार मुक्त शासन भाजपा की पहचान है। अपनी बेदाग छवि व कुशल कार्यशैली के द्वारा भाजपा प्रत्याशी अन्य प्रत्याशियों पर भारी है तथा सीतापुर शहर का सम्पूर्ण विकास भी तभी सम्भव होगा, जब नगर पालिका परिषद् अध्यक्ष भी भाजपा का होगा। पार्टी ने एक योग्य बेदाग छवि के व कर्मठ प्रत्याशी को आपके बीच में उतारा है। इस अवसर पर भाजपा नेता दिनेश शर्मा, अनुपम राठौर, विश्राम राठौर, रामेन्द्र शुक्ला, राहुल जायसवाल, रामलखन कश्यप, राकेश गुप्ता, दिनेश जायसवाल, लालता शाह, रमाकान्त मिश्र, संजय मिश्रा, अचिन मेहरोत्रा, श्री प्रकाश सिंह, इन्दू सिंह चैहान, रीतेश सिंह, सुशील श्रीवास्तव, रामबाबू श्रीवास्तव, शैलेष महेन्द्र, राजन गुप्ता, राकेश जायसवाल, रमेश अग्रवाल ‘‘गोगा‘‘, शुभम त्रिपाठी, अजय श्रीवास्तव, राहुल मिश्रा, कमलेश टण्डन, अरविन्द श्रीवास्तव, रामनरेश पाल, गोपी राठौर, अवनेन्द्र विक्रम सिंह, श्याम पाल सिंह, अनुभव पाण्डेय, सहज गुप्ता, प्रखर जायसवाल, अजय मिश्रा, चाॅद मोहम्मद सहित सैकड़ों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं अध्यक्ष व सभासद् प्रत्याशियों के लिये घर-घर जाकर वोट माॅगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *