Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > जनता की आवाज उठाने पर हर बार तानाशाह पुलिस प्रशासन द्वारा रोका जाता है मेरा रास्ता- सुरेश शुक्ला

जनता की आवाज उठाने पर हर बार तानाशाह पुलिस प्रशासन द्वारा रोका जाता है मेरा रास्ता- सुरेश शुक्ला

जिला अध्यक्ष ने एक दिन पहले ही मुख्यमंत्री से मिलने के लिए जिला प्रशासन से लगाई थी गुहार
मुख्यमंत्री से मिल 11 सूत्रीय ज्ञापन देना चाहते थे प्रसपा के जिला अध्यक्ष
सुरेश कुमार तिवारी
कहोबा चौराहा गोंडा। मुख्यमंत्री के आगमन पर क्षेत्र वासियों की समस्याओं के निराकरण मांग को लेकर 11 सूत्रीय मांगो से सम्बंधित ज्ञापन देने मुख्यालय जाते समय सत्तारूढ़ दल के नेताओ को खुश करने के लिए तानाशाह जिला प्रशासन के निर्देश पर भारी संख्या में पुलिस बल ने मेरे कैम्प कार्यालय के सामने गोण्डा बलरामपुर राज्य मार्ग पर मुझे व मेरे सहयोगियों प्रमुख जिला महासचिव जमाल मोहम्मद चौधरी ,विधानसभा अध्यक्ष मेहनौन मंशाराम मिश्रा एवं विधानसभा महासचिव मेहनौन मुकेश वर्मा के साथ जबरन रोककर गिरफ्तार कर लिया और इंटियाथोक स्थिति प्रसपा कार्यालय पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर नजरबंद कर दिया गया । मुख्यमंत्री के जनपद प्रस्थान के पश्चात प्रसपा कार्यकताओं एवं क्षेत्र वासियों के भारी दबाब के पश्चात मुझे मेरे सहयोगियों के साथ रिहा किया गया। जानकारी देते हुए प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष सुरेश शुक्ला ने बताया कि तानाशाह जिला प्रशासन द्वारा लोकतंत्र की हत्या की गयी है। जिला प्रशासन का आज का कृत्य अत्यंत दुःखद,निदंनीय और सर्मनाक है। और मुझको मुख्यमंत्री से मिलने को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा रोका गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *