Home > पूर्वी उ०प्र० > बेरोजगार अभ्यर्थियों के लिए रोजगार मेले व मऊ वैश्य समाज के सदस्यों की आपात बैठक का आयोजन

बेरोजगार अभ्यर्थियों के लिए रोजगार मेले व मऊ वैश्य समाज के सदस्यों की आपात बैठक का आयोजन

मऊ | मऊ जिले के बेरोजगार अभ्यर्थियों के लिए रोजगार मेला बेरोजगार पँजकृत अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि जिला सेवायोजन कार्यालय मऊ मे मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे जगत टेक्नोलाजी प्रा0लि0 जया शक्ति वायो टेक्नालाजी प्रा0लि0,एम0बी0टी0 कृषि मार्ट प्रा0लि0, रूचि वायो प्लान्टेक प्रा0लि0 तथा शिव बायो टेक्नोलाजी प्रा0लि0 कम्पनियां प्रतिभाग करेगी। जिले के पंजीकृत बेरोजगार अभ्यर्थी जो हाईस्कूल, इण्टर तथा स्नातक पास हो एवं रोजगार के इच्छुक हो तो विभाग की वेबसाइट sewayojan.up.nic.in पर आन-लाईन आवेदन करे। आवेदन करने मे किसी प्रकार की कठिनाई होने पर कार्यालय मे सम्पर्क कर सकतें हैं
मऊ वैश्य समाज के सदस्यों की आपात बैठक जिला महामंत्री गोपालकृष्ण बरनवाल की अध्यक्षता में भीटी स्थित कैम्प कार्यालय पर हुआ । इसमें वैश्य समाज, मऊ के वरिष्ठ पदाधिकारी रजनीश प्रजापति एडवोकेट के पिता मिठाई लाल प्रजापति (पूर्व रेलवे कर्मचारी) केे असामयिक निधन पर दुख प्रकट किया गया। पदाधिकारियों नें दो मिनट का मौन रखते हुए गतात्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना किया । साथ ही उनके अन्धा मोड़ (भीटी) स्थित आवास पर पहुॅचकर शोक संतप्त परिवार को ढाढ़स बढ़ाया । शोक प्रकट करने प्रकट करने वालो में मुख्य रूप मण्डल अध्यक्ष भाई अजय साहू, मण्डल महामंत्री विपिन बरनवाल, जिलाध्यक्ष भगवान दास गुप्ता, जिला महामंत्री गोपाल कृष्ण बरनवाल, रामकृष्ण दास अग्रवाल, चन्द्रिका प्रसाद कश्यप, कमलेश चैरसिया, जिला कोषाध्यक्ष सोनू बरनवाल, विनोद कुमार गुप्ता नगर महामंत्री भाजपा दिलीप वर्मा एडवोकेट, लल्लन गुप्ता, मनीष वर्मा आदि लोग शामिल रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *