Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > सेवा ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं द्वारा गरीब एवं भूखे लोगों को राशन उपलब्ध कराया

सेवा ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं द्वारा गरीब एवं भूखे लोगों को राशन उपलब्ध कराया

सुरेश कुमार तिवारी
कहोबा चौराहा गोंडा| झंझरी ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम सभा शिवनगर ग्रामसभा सिसवरिया घरवास जोत वकठारवा सहित कई गांव
में नाथ सेवा ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं द्वारा गरीब एवं भूखे लोगों को राशन उपलब्ध कराया गया। नाथ सेवा ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं में सुरेश तिवारी वीरेंद्र वर्मा संस्था के अध्यक्ष दीनानाथ शुक्ला ने उक्त गांव में पहुंचकर गरीबी और तंगी से परेशान लोगों को चावल, दाल, आटा, चीनी,चायपत्ती, आलू, तेल नहाने का साबुन, कपड़ा धोने का साबुन सहित अन्य सामान उपलब्ध कराया। नाथ सेवा ट्रस्ट के कोशाध्यक्ष सुरेश तिवारी ने बताया कि रविवार 5 अप्रैल को ग्राम ओके गांव में लोगों को राशन उपलब्ध कराया गया। यह लोग अत्यंत गरीब थे और इनके घरों में खाने का कुछ भी नहीं था जिससे इनके घरों का चूल्हा नहीं जल रहा था कोरोना वायरस के चलते लाक डाउन होने के कारण यह गरीब लोग अपने घरों पर रह रहे हैं। यह लोग मेहनत मजदूरी करके किसी तरह अपना परिवार चलाते थे। लेकिन लाक डाउन के चलते घरों से बाहर नहीं जा पा रहे हैं जिससे इनकी स्थित बद से बदतर हो गई थी और खाने के मोहताज थे।लोगों ने नाथ सेवा ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया और सराहना किया नाथ सेवा ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं ने लोगों से अपील की है, कि जिसके भी घर खाने के लिए कुछ नहीं है वह बिना शर्म किए हुए इस संस्था से संपर्क करें उन्हें हर संभव मदद संस्था द्वारा प्रदान की जाएगी नाथ सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष ने ऐसे लोगों से अपील की कि जो भी गरीबों की मदद करना चाहते हैं और दान स्वरूप कुछ भी देना चाहते हैं वह संस्था से संपर्क करें संस्था हमेशा गरीबों के साथ है। और जो लोग इस लायक हैं गरीबों की मदद करना चाहते हैं वह लोग स्वयं भी गरीबों की मदद कर सकते हैं अगर वह नहीं कर सकते हैं तो हमारे संस्था से जुड़े और गरीबों की मदद करें हमारा प्रयास है कि कोई भूखा ना रहे और भूखा ना सोए |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *