Home > पूर्वी उ०प्र० > लोकधर्म के विद्युतकर्मी हड़ताल पर, 24 घंटे से विद्युत आपूर्ति ठप बैरिया

लोकधर्म के विद्युतकर्मी हड़ताल पर, 24 घंटे से विद्युत आपूर्ति ठप बैरिया

विवेक जयसवाल
बैरिया(बलिया) | पिछले नौ महीने से वेतन का भुगतान न होने से नाराज विद्युत उपकेंद्र लोकधाम (ठेकहां ) व विद्युत उपकेंद्र जयप्रकाशनगर पर तैनात ठेके के विद्युतकर्मियों द्वारा बुधवार की रात से विद्युत आपूर्ति ठप कर दी गई है। जिससे सैकड़ों गांवों में विद्युत आपूर्ति पिछले 24 घंटे से ठप हो गई है। पूछने पर ठेके के कर्मियों का कहना है कि जेई से लेकर अधिशासी अभियंता तक सबसे हम लोगों ने अपना वेतन भुगतान के लिए बार-बार आग्रह किया। बावजूद इसके अधिकारियों ने हमारे आग्रह को अनुसूना कर दिया। जिससे पिछले नौ महीने से वेतन भुगतान नहीं किया गया। फलस्वरूप हम लोगों के परिवार के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है।राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश के दलजीत टोला स्थित पैतृक आवास के अलावा बलिया के सांसद भरत सिंह व भदोही के सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त के घर की विद्युत आपूर्ति इस हड़ताल के कारण ठप है। वहीं करीब आधा दर्जन बिहार के गांवों के अलावा 100 से अधिक छोटे-बड़े गांवों की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई है। इस संदर्भ में पूछने पर कि इन गांवों में बिजली की आपूर्ति कब शुरू होगी, अवर अभियंता विनोद कुमार सोनी ने बताया कि छह महीने के वेतन का भुगतान हड़ताली कर्मियों का नहीं हो पाया है। दोनों उपकेंद्रों का ठेका नेशनल विद्युत कंपनी को है, जो इन मजदूरों का भुगतान नहीं किया है जबकि नेशनल विद्युत कंपनी के लोगों का कहना है कि विभाग हम लोगों का भुगतान रोके हुए हैं, जिसके कारण इनका भुगतान नहीं हो पा रहा है। बातचीत चल रही है, जल्द ही समस्या के समाधान की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *