Home > पूर्वी उ०प्र० > तीसरे दिन भी वाहन स्वामियों की हड़ताल से लोग हुए काफी परेशान

तीसरे दिन भी वाहन स्वामियों की हड़ताल से लोग हुए काफी परेशान

विवेक जयसवाल
दुबहर(बलिया)-पिछले तीन दिनों से शहर के माल गोदाम रोड स्थित वाहन स्टैंड के हटाए जाने के विरोध में हड़ताल पर उतरे टेंपो जीप बस मालिकों के वाहन न चलाए जाने से यात्रियों की काफी फजीहत हो रही है लोगों का कहीं आना जाना दूभर हो चुका है ऐसे में इस समस्या के निदान के लिए जिला प्रशासन भी कोई उचित कदम नहीं उठा रहा है वाहन मालिकों और जिला प्रशासन के इस निर्णय के बीच आम नागरिकों की खूब फजीहत हो रही है जिन्हें कोई आने जाने के लिए कोई साधन इस सड़क पर कहीं उपलब्ध नहीं है और तो और प्राइवेट वाहनों से विद्यालय जाने वाले बच्चों तथा शिक्षिकाओं शिक्षकों को भी विद्यालय आने जाने में घोर कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है अब सवाल यह उठता है कि वाहन स्वामियों की मांग और जिला प्रशासन की इस निर्णय का समाधान कब तक होगा यह समझ से परे है हालांकि इस समय जो हालात हैं इस पर गंभीरता से विचार करते हुए जिला प्रशासन को भी इन वाहन स्वामियों की मांग की तरफ ध्यान देना होगा आखिरकार इतने बड़े पैमाने पर वाहन स्वामी अपना स्टैंड कहां बनावे जिला प्रशासन का कहना है कि कदम चौराहे पर स्टैंड बनाया जाए तो जिला प्रशासन कदम चौराहे का स्थलीय निरीक्षण करें जहां स्टैंड तो दूर वाहनों को खड़ा करना भी काफी मुश्किल है समय रहते अगर इन वाहन मालिकों के लिए शहर में ही कहीं पर्याप्त जगह नहीं दिया गया तो यह समस्या लोगों के लिए मुसीबत बनती जा रही हैं आखिर कितने दिन लोग अपना जरूरी काम छोड़कर घर में बैठे रहे क्षेत्रीय लोगों ने इस समस्या के त्वरित समाधान की मांग करते हुए जिला प्रशासन को हस्तक्षेप करने के लिए अनुरोध किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *