Home > पूर्वी उ०प्र० > शिक्षक दिवस मे हुए बवाल को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष मधुबन

शिक्षक दिवस मे हुए बवाल को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष मधुबन

मधुबन(मऊ)- थाना क्षेत्र के दुबारी पुलिस चौकी अंतर्गत धूस देवारा में रविवार की देर सायं शिक्षक दिवस के दिन स्कूल में छात्रों के दो गुट में डा. भीम राव अम्बेडकर के फोटो को लेकर हुए बवाल ने तूल पकड़ लिया। इसमें अभिभावकों के आमने-सामने आने पर मामला बढ़ गया। दोनों पक्षों के बीच कहासुनी के दौरान मामला खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया। दोनों तरफ से तीन महिलाएं समेत दर्जन भर लोग घायल हो गए।
थाना क्षेत्र के दुबारी स्थित जनता शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज में 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस के अवसर पर छात्रों द्वारा शिक्षकों को सम्मानित करने के लिए कक्षा के कमरे सजाया जा रहा था। इसी बीच एक छात्र ने डा.भीम राव अम्बेडकर का कमरा में फोटो लगा दिया। यह देख कुछ छात्र भड़क गए और फोटो को वहां से हटा दिया। इससे दो गुटों में बटे छात्रों ने हंगामा किए थे। पुलिस के हस्तक्षेप से मामला शांत हो गया था। फिर भी इसकी गुत्थी सुलगती रही। रविवार की देर सायं छात्रों के दो गुट धूस देवारा गांव में आमने-सामने हो गए। मामले में अभिभावक भी आ गए। दोनों ओर से हुई मारपीट में एक पक्ष से धनंजय प्रसाद (18) पुत्र स्व. विरेन्द्र, राकेश (18) पुत्र अभयनारायण, रोशन (17),विपीन पुत्रगण स्व.कैलाश, शिवकुमार (18), प्रमोद (25) पुत्रगण विदेशी, शक्तिमान (16), राजकुमार (17), राजू (16), अंगद (17), साहब (24), ज्योति देवी (22), सोनू (15), ऊषा देवी पत्नी स्व. विरेन्द्र, लाबड़ी देवी (45) पत्नी विदेशी व दूसरे पक्ष से कुछ लोग घायल हो गए। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सीएचसी फतहपुर मंडाव में भर्ती कराया। इसमें सात की हालत गंभीर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। इसी बीच रात में संदिग्ध हालत में विदेशी प्रसाद की एक झोंपड़ी जल कर राख हो गई। पीड़ित रोशन प्रसाद की तहरीर पर पुलिस विनय चौहान, गोलू, छोटेलाल, अंकित, नक्षत्र, राहुल, शिवमोहन, सामू, रामबदन आदि के खिलाफ संबंधित धारा के तहत केस दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *