Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > उप निरीक्षक से निरीक्षक बनने से गोरखनाथ सरोज की बढ़ी जिम्मेदारियां

उप निरीक्षक से निरीक्षक बनने से गोरखनाथ सरोज की बढ़ी जिम्मेदारियां

कहोबा चौराहा गोण्डा। जनपद में अपने व्यवहार व उत्कृष्ट कार्यों से हमेशा सुर्खियों में रहने वाले उप निरीक्षक गोरखनाथ सरोज की पदोन्नति करके निरीक्षक बनाए जाने से लोगों द्वारा बधाईयां दी गई है। थाना कटरा बाजार में वरिष्ठ उप निरीक्षक की पद पर तैनात गोरखनाथ सरोज की कार्यशैली जरा हटकर रही है। धर्म जाति ऊंच नीच से हटकर पुलिस मित्र होने का बखूबी फर्ज निभा रहे इंस्पेक्टर साहेब का गृह जनपद जौनपुर है। एक साधारण परिवार में जन्मे गोरखनाथ सरोज की नियुक्ति उपनिरीक्षक के पद पर हुई थी। अपने उत्कृष्ट कार्यों की वजह से कई थानों के थानाध्यक्ष भी रह चुकें हैं। पुलिस मित्रता के आधार पर पक्ष विपक्ष से संवाद स्थापित कर थाने में आये जटिल मामलों का निपटारा करने में उन्हें माहिर भी माना जाता है । हाल ही में महानिदेशक उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा ज्येष्ठा के आधार पर लगभग 90 उपनिरीक्षकों को पदोन्नति की गई है। जिसमें जनपद गोण्डा से गोरखनाथ सरोज को पदोन्नति की श्रेणी में रखकर उनके कंधे पर एक तारा बढ़ाकर विभाग द्वारा ज़िम्मेदारी सौंपी गई है। गोरखनाथ सरोज की पदोन्नति पर पुलिसकर्मियों सहित क्षेत्र के लोगों ने हर्ष व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *