Home > पूर्वी उ०प्र० > भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित मोर्चा जिला इकाई की बैठक अटल भवन भाजपा कार्यालय में हुई सम्पन्न

भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित मोर्चा जिला इकाई की बैठक अटल भवन भाजपा कार्यालय में हुई सम्पन्न

सवांददाता

बलरामपुर! भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित मोर्चा जिला इकाई की बैठक अटल भवन भाजपा कार्यालय तुलसी पार्क में अनुसूचित समाज के अंदर सदस्यता का विशेष अभियान चलाने के लिए जिला अध्यक्ष हरिलाल विमल के अध्यक्षता में संपन्न हुई। भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित मोर्चा, अल्पसंख्यक मोर्चा, जनजाति मोर्चा के प्रदेश सह प्रभारी ओम प्रकाश श्रीवास्तव ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि समाज को भाजपा के मुख्यधारा से जोड़ने के लिए बैठकें की जा रही हैं । देश और प्रदेश के अंदर सभी दलों ने अनसूचित समाज के ईमान की कीमत लगाई है इस समाज के लिए कोई ऐसा कार्य नहीं किया जिससे समाज शिक्षित होकर प्रगति करें और सम्मान प्राप्त करें । सिर्फ वोट बैंक के रूप में प्रयोग किया। भाजपा ने जहां सर्व समाज का सम्मान किया वहीं अनुसूचित समाज के लोगों को सम्मान देते हुए देश का राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति बनाएं । आज देश के अंदर राज्यसभा में ,संसद में, विधानसभाओं मैं ,जिला पंचायत ,नगर पालिका, नगर पंचायत आदि प्रतिनिधित्व करने वाले अनसूचित समाज के सबसे ज्यादा भारतीय जनता पार्टी के ही हैं |दूसरे दल डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के नाम पर वोट बैंक की राजनीति करते रहे वहीं भाजपा ने अंबेडकर के सपनों का भारत बनाते हुए सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के नारे के साथ डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जन्म स्थान से लेकर निर्माण स्थान तक पंचतीर्थ स्मारकों का निर्माण कराया और पर्यटक क्षेत्र के रूप में विकसित किया ताकि लोग जाएं और उनके आदर्शों का अनुसरण करें भाजपा का मानना है कि जब तक सर्व समाज जागृत नहीं होगा मजबूत नहीं होगा शिक्षित और संपन्न नहीं होगा तब तक देश को वैभवशाली बनाना संभव नहीं होगा इस दिशा में भारतीय जनता पार्टी नित्य प्रत्ययन सील है। बैठक में विशिष्ट अतिथि मंगरे प्रसाद जिला अध्यक्ष अंबेडकर महासभा राम प्रसाद गौतम, निरंजन कोरी अंगद प्रसाद सोनकर कृष्ण कुमार निहार राज बहादुर पासवान प्रदीप कुमार गौतम रामप्रकाश गौतम राम तीरथ गौतम अंबरनाथ गौतम जगदेव प्रसाद गौतम रामफेर गौतम विजय कुमार गौतम आज पदाधिकारियों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *