Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > खोड़ारे थाना क्षेत्र के गोरहिया व नरहर पुर में काटे गए हरे पेड़

खोड़ारे थाना क्षेत्र के गोरहिया व नरहर पुर में काटे गए हरे पेड़

मोहम्मद खालिद

खोड़ारे :- खोडारे थाना क्षेत्र के सुकरौली के मजरा गोरहिया व नरहरपुर में मंगलवार से लेकर शुक्रवार तक आम कटहल सहित कई अन्य पेड़ काट दिए गए हैं । वही वन विभाग व स्थानिय पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है । जहां एक तरफ सरकार हरे वृक्षों को लगाने के लिए गांव से लेकर शहर तक काफी प्रयास कर रही है । वही खोडारे क्षेत्र में हरियाली का दिनदहाड़े गला घोट रहे हैं।

वन माफिया जिस तरह से क्षेत्र में वन विभाग व स्थानीय पुलिस की मदद से हरे पेड़ काटे जा रहे हैं।  पर्यावरणविदों के अनुसार आने वाले समय में अगर इसी तरह से हरे वृक्ष कटते रहेंगे । तो मनुष्यों,पशु, पक्षियों को दूषित पर्यावरण का काफी सामना करना पड़ेगा । वही बारिश पर भी इसका बुरा असर पड़ेगा । वहीं क्षेत्रीय वन विभाग व स्थानीय पुलिस हरे पेड़ों के कटान से बेखबर है । इस बाबत क्षेत्रीय वन अधिकारी सजिंद्र मिश्रा ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है।  वही थानाध्यक्ष खोड़ारे विजेंद्र पटेल ने अनभिज्ञता जाहिर की है।  उनका कहना है कि अगर ऐसा है तो उसके खिलाफ कार्यवाही किया जाएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *