Home > पूर्वी उ०प्र० > सांसद दद्दन मिश्र ने गिनाई उपलब्धियां एससी एसटी एक्ट से संबंधित पत्रकारों के सवाल पर चुप्पी साध गए सांसद दद्दन मिश्रा.

सांसद दद्दन मिश्र ने गिनाई उपलब्धियां एससी एसटी एक्ट से संबंधित पत्रकारों के सवाल पर चुप्पी साध गए सांसद दद्दन मिश्रा.

इकबाल खान
बलरामपुर। अपने कार्यालय में श्रावस्ती लोकसभा के सांसद दद्दन मिश्र ने अपने 4 साल में किए गए कार्य का लेखा जोखा एक पुस्तक विकास के बढ़ते कदम के माध्यम से पत्रकार वार्ता के दौरान रखा सांसद दद्दन मिश्र ने कहा कि मेरे द्वारा किए गए अथक प्रयास से बलरामपुर में 20 एकड़ में मेडिकल कॉलेज की स्थापना होने जा रही है जिसका नाम  अटल जी के ही नाम पर रखा जाएगा  ऐसा शासन द्वारा निर्णय लिया गया है  क्योंकि अटल जी की बलरामपुर जनपद कर्म स्थली रही है और यहीं से उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन की शुरूआत की अभी हाल ही में हुए श्रद्धेय अटल जी के देहांत के बाद सरकार  उनके नाम पर कई योजनाएं संचालित करने जा रही है वही बलरामपुर मैं छोटी रेलवे लाइन से बड़ी रेल लाइन का परिवर्तन बलरामपुर बौद्ध परिपथ मार्ग को नेशनल हाईवे का दर्जा दिया जाना तथा सांसद द्वारा अन्य कई कार्य का कराया जाना एक बड़ी उपलब्धि है जोकि बलरामपुर  जनपद को विकास की ओर ले जाती है वही सांसद दद्दन से बलरामपुर जनपद के ज्यादातर मार्गो गा क्षतिग्रस्त होना तथा उनके अपने गोद लिए गांव में समुचित विकास ना होना से संबंधित प्रश्न पूछा गया तो वह उसका सही उत्तर नहीं दे सके वही इस समय के सबसे गर्म आए हुए मुद्दे जो कि एससी एसटी एक्ट से संबंधित है के संबंध में उनसे प्रश्न पूछा गया तो उन्होंने कन्नी काटते हुए कहा कि यह सरकार का मुद्दा है और हम आज अपने जनपद के उपलब्धियों की चर्चा कर रहे हैं हम उसके बारे में कोई बात नहीं करेंगे प्रेस वार्ता में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राकेश सिंह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक जय सिंह सदर विधायक पलटू राम तुलसीपुर के विधायक कैलाश नाथ शुक्ला उतरौला के विधायक रामप्रताप वर्मा भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री अजय सिंह पिंकू नगर अध्यक्ष बृजेंद्र तिवारी भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सिंह गुड्डू भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष अपूर्व सिंह सरस्वती विद्या मंदिर जनपद गोंडा के पूर्व प्राचार्य  और आकाश पांडे नीरज तथा अन्य भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता व सदस्यगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *