Home > पूर्वी उ०प्र० > खेलेंगे जमकर स्वच्छता के दम पर मधुबन

खेलेंगे जमकर स्वच्छता के दम पर मधुबन

विरेन्द्र प्रजापति
मधुबन(मऊ)-खेलेंगे जमकर, स्वच्छता के दम पर के नारों के बीच अपने जीवन मे उतारने की ललक लिए ओडीएफ ओलंपिक खेल प्रतियोगिता में शुक्रवार को कार्यक्रम का शुभारम्भ ग्राम प्रधान दुबारी रंजना सिंह, नोडल अधिकारी जेपी तिवारी व ग्राम पंचायत अधिकारी आद्याशंकर मिश्र ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया। छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया गया।
विकास खण्ड फतहपुर मंडाव के न्याय पंचायत दुबारी स्थित जनता शिक्षा निकेतन इंटर कालेज के मैदान में शुक्रवार को न्याय पंचायत के ग्राम पंचायत दुबारी,लोकया, धरमपुर विसुनपुर,भठिया सुआह, मोलनापुर मिश्रौली, गंगऊपुर, रमऊपुर तालरतोय के युवाओं ने खेल में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रधान रंजना सिंह कहा कि खेल से स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का भाव उत्पन्न होता है। प्रतिभागियों को शपथ दिलाते हुए स्वच्छता को अपनाने तथा गंदगी न फैलाने का आह्वान करते खुले में शौच न करने की लोगों से अपील किया। इस आयोजन में दौड़, कबड्डी, बालीबाल, कुश्ती, लम्बी व ऊंची कूद सहित विभिन्न खेलों के माध्यम से प्रतिभागियों ने अपना दमखम दिखाया। छात्राओं की परेड की सलामी प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी आद्याशंकर मिश्र ने लिया। इसमें 100 मी. बालक वर्ग की दौड़ में सज्जाध (धरमपुर) प्रथम व अमित चौहान (सुआह) द्वितीय, बालिका वर्ग में लोकया की नीलम प्रथम व गंगऊपुर की सोनम यादव द्वितीय, 200 मी. में बालक वर्ग में नकीहवा के उमा यादव प्रथम, महुवानी का सोनू सोनू चौहान द्वितीय व बालिका वर्ग में सुआह की राधा प्रथम, गंगऊपुर की सोनम द्वितीय व दुबारी की अंजली तृतीय स्थान अर्जित की। जबकि 400 मी. बालिका वर्ग में गंगऊपुर की सोनम प्रथम, रिंकी द्वितीय व दुबारी की अंजली तृतीय, बालक वर्ग में कौड़ीपुर के अनीश यादव प्रथम, बृजेश यादव द्वितीय स्थान पर रहा। बालीवाल में दुबारी की टीम विजेता तथा रमऊपुर की टीम उपविजेता रही। इसमें मनीष सिंह व मुकेश सिंह का रोमांचिक प्रदर्शन देख दर्शकों उत्साहवर्धन किया। कुश्ती में नकीहवा के असमत, भठिया के गुलशन ने बाजी मारी। जबकि कई कुश्तियां बराबरी पर रही। कबड्डी में विग्रहपुर, दुबारी, मोलनापुर आदि टीम अव्बल रही। अन्त मे विजेताओं को ट्राफी, मेडल एवं प्रमाण पत्र दिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नोडल अधिकारी डा. जयप्रकाश तिवारी व संचालन राजबहादुर सिंह ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रधान प्रतिनिधि दुबारी अनिल सिंह, भाजपा के युवा नेता अभिषेक सिंह,दिलीप कुमार सिंह, प्रधान गंगऊपुर उमेश राजभर, मोती चौहान, पीएचसी दुबारी के प्रभारी डा.इर्शाद अहमद, सुशील पांडेय, प्रधान प्रतिनिधि मोलनापुर रमेश यादव, सर्वे यादव, प्रधान श्रवन गोंड, प्रधान प्रतिनिधि रामअशीष यादव, जिला स्काउट मास्टर ओपी मौर्य, श्रीकांत प्रसाद, योगेन्द्र कुमार, बद्रीनाथ यादव, धीरेन्द्र सिंह, सर्वदानंद उपाध्याय, महेश उपाध्याय, रामप्रवेश यादव, आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *