Home > पूर्वी उ०प्र० > जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस हुआ संपन्न

जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस हुआ संपन्न

बलरामपुर। शासन के मंशानुरूप आमजनमानस की शिकायतों एवं समस्याओं के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु तहसील तुलसीपुर सभागार में जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस उप जिलाधिकारी अभय कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हु संपूर्ण समाधान दिवस में अधिकारियों ने जनमानस की शिकायतों एवं समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना एवं कुछ शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया। संपूर्ण समाधान दिवस तुलसीपुर में 25 में से 03 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया।इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार, एसडीएम तुलसीपुर अभय कुमार सिंह, तहसीलदार प्रमेश कुमार, नायब तहसीलदार सुबेन्द्र कुमार, डीपीआरओ श्रेया उपाध्याय, अपर सीएमओ, बीएसए कल्पना देवी, जिला कार्यक्रम अधिकारी निहारिका विश्वकर्मा, जिला प्रोबेशन अधिकारी सतीश चन्द्र, जिला दिव्यांगजन अधिकारी, मत्स्य अधिकारी, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता विद्युत, पीडब्ल्यूडी, सिंचाई, नलकूप, चकबन्दी व अन्य जनपद स्तरीय अधिकारीगण मौजूद रहे। संपूर्ण समाधान दिवस उतरौला में एसडीएम अवधेश कुमार एवं सीओ द्वारा फरियादियों की शिकायतें सुनी गयी, इस दौरान 32 शिकायती प्रार्थना पत्र में से 02 का निस्तारण किया गया। इस दौरान तहसीलदार, नायब तहसीलदार व अन्य तहसील स्तरीय अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे, जबकि तहसील बलरामपुर सम्पूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम राजेन्द्र बहादुर एवं अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव द्वारा फरियादियों की शिकायतें सुनी गयी। 24 शिकातयों में से 03 का मौके पर निस्तारण किया गया। इस दौरान तहसीलदार घासीराम, सीओ नगर, सीओ देहात व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *