Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > ग्राम पंचायत हरना टायर क्षेत्र के चंदा मऊ मजरे में प्राइमरी पाठशाला के पास सड़क पर लगा है गंदगी का अंबार , दे रहा है भारी महामारी का संदेश

ग्राम पंचायत हरना टायर क्षेत्र के चंदा मऊ मजरे में प्राइमरी पाठशाला के पास सड़क पर लगा है गंदगी का अंबार , दे रहा है भारी महामारी का संदेश

अवध की आवाज जिला संवाददाता,, विनोद कुमार सिंह जनपद गोंडा,
गोंडा। आप लोगों को बताते चलें कि जबकि माननीय प्रधानमंत्री का यह संकल्प रहा है कि क्षेत्र में अर्थात किसी भी ग्राम सभा में कहीं भी गंदगी का समावेश नहीं होना चाहिए क्योंकि गंदगी होने से कई प्रकार की बीमारियों के होने का अंदेशा उत्पन्न हो सकता है। इस तरह से नगर से लेकर देहात तक सभी प्रधानों के द्वारा यह निर्देशित किया गया है कि आप लोग अपने पास पड़ोस में विशेषकर स्कूल के निकट किसी प्रकार की गंदगी नहीं होनी चाहिए जिससे विद्यालय में पढ़ने आने वाले छात्रों को किसी प्रकार की परेशानी ना होने पाए जबकि इसका बिल्कुल प्रतिकूल नजारा ग्राम पंचायत हरना टायर के चंदा मऊ मजरे के निकट प्राइमरी स्कूल से पास गुजरने वाली सड़क पर लगभग 01 किलोमीटर में ग्रामीणों ने खाद गोबर, कूड़ा करकट , सब सड़क पर फेंक रखा है यहां तक की आने जाने वाले राहगीरों को आने जाने में बहुत ही कठिन समस्याओं का सामना करना पड़ता है आए दिन दोपहिया या चार पहिया में एक्सीडेंट भी होते रहते हैं फिर भी प्रशासन इसके इसके लिए कुछ भी नहीं ध्यान कर रहा है। चंदा मऊ मजरे में प्राथमिक पाठशाला है जिस की बाउंड्री टूटी हुई है सामने सड़क गुजरती है सड़क पर ग्राम में रहने वाले ग्रामीणों के द्वारा गंदगी के रूप में पशुओं के गोबर , कूड़ा करकट सड़क पर फेंक रखा है जिससे छोटे बच्चे जो कि प्राइमरी पाठशाला में पढ़ने के लिए आते हैं उनके ऊपर इसका बुरा असर पड़ सकता है फिर भी इस पर ग्रामीणों के द्वारा किसी प्रकार का अपना उत्तरदायित्व निर्वाहन नहीं हो रहा है जोकि प्राइमरी पाठशाला में पढ़ने वाले बच्चों के भविष्य में कुछ भी अनहोनी होने का मार्ग प्रशस्त कर रहा है।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अमरनाथ तिवारी से बातचीत करने पर उन्होंने बताया कि इस मार्ग पर यह गंदगी का अंबार लगा हुआ है कहने पर भी यहां के निवासी लोग नहीं मान रहे हैं जबकि पास ही में सड़क से सटा हुआ प्राथमिक विद्यालय है छोटे बच्चे पढ़ने जाते हैं गंदगी की वजह से यह बीमार हो सकते हैं। लेकिन फिर भी लोग कूड़ाकरकट फेंकने में अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहे हैं। ग्रामीण के सभी लोग जानते हैं कि अभी पूर्ण रुप से क्रोना का प्रकोप खत्म नहीं हुआ है फिर भी यह लोग अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहे हैं और गंदगी सड़क पर कर रहे हैं पास पड़ोस में गंदगी होने से डेंगू अर्थात मच्छरों के काटने से डेंगू नामक बीमारी फैल सकती है जो कि बहुत ही असाध्य बीमारियों में से है फिर भी ग्रामीण भाई लोग इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं शासन-प्रशासन बार-बार लोगों को निर्देशित करता है कि पास पड़ोस में साफ सफाई रखिए गड्ढे में पानी कट्ठा मत होने दीजिए पानी कथा होने से जग गंदगी फैलने से मच्छर पैदा होते हैं मच्छर काटने से यमुना में बीमारी उत्पन्न हो जाती है जिससे आम आदमी आहत हो जाता है। इस प्रकार से बताते चलें कि सावधानी वा साफ सफाई रखने से करोना प्रकोप व अन्य कई असाध्य बीमारियों का विनाश किया जा सकता है। लेकिन जैसा कि देखने से व जानकारी करने पर चंदा मऊ मजरे के निवासी लोग अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहे हैं और सड़क पर ही गोबर गंदगी का अंबार लगा रखा है। जिससे भविष्य में भारी बीमारियों का अंदेशा बन सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *