Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > भारत की जनवादी नौजवान सभा ने चलाया सदस्यता अभियान

भारत की जनवादी नौजवान सभा ने चलाया सदस्यता अभियान

मोहम्मद मैनुद्दीन खान

गोंडा:- भारत की जनवादी नौजवान सभा(डीवाईएफआई) राज्य कमेटी उप्र के आवाह्न पर पूरे प्रदेश मे चलाये जा रहे सदस्यता अभियान के तहत शनिवार  तक संगठन के पदाधिकारियों ने जिले के गोंडा शहर, मसकनवा बाजार व छपिया मे सदस्यता अभियान चलाया।संगठन अभियान के तहत 125 सदस्य बनाये गये।सदस्यता अभियान की अगुवाई कर रहे संगठन के जिला सचिव खगेन्द्र जनवादी ने बताया की आज देश मे नौजवानों के सामने सबसे बड़ी समस्या रोजगार की है।केन्द्र व प्रदेश सरकार चुनाव के दौरान तो बेरोजगारों को रोजगार देने का वादा तो करती है लेकिन वो अपना वादा पूरा नही करती।संगठन के जिलाध्यक्ष कृष्ण नारायण वर्मा ने कहा कि  संगठन सबके लिये व सस्ती व सुलभ शिक्षा,रोजगार का अधिकार संवैधानिक होने की मांग ,विकास स्वरोजगार और औद्योगीकरण के लिये आन्दोलन मजबूत करने के लिये संघर्ष करता है।जिला कमेटी सदस्य आकाश जनवादी व संयुक्त सचिव आशीष सिंह ने कहा की संगठन साम्प्रदायिक, जातिवादी तथा अलगाववादी ताकतों का बिरोधकर बैज्ञानिक समाजवाद का समर्थन करता है।जिला कमेटी सदस्य सुनील गौङ,अंश कैशवार व दुर्गा पटेल ने कहा की आज देश का नौजवान बेरोजगारी की मार झेल रहा है,फसलों का उचित मूल्य न मिल पाने के कारण देश मे किसान आत्महत्या कर रहे है।देश व प्रदेश मे महिला हिंसा की घटनायें बढ़ती जा रही है।इन समस्याओं से निपटने के लिये सभी नौजवानों,छात्र, किसानो, मजदूरों को एकजुट होना पड़ेगा।

अभियान मे अनामिका,आकांक्षा, श्रष्टि, इस्माइल, मो आजम,अल्ताफ, राधेश्याम गुप्ता,जुबेर, मो अशफाक, गुड्डू, मुमताज, वसीम, संतोष कुमार, राजेश शर्मा,लल्लू, सिराज,हिमांशु,राम लक्ष्मण वर्मा,गोलू,मो वशीम,मनीष कुमार,रोहित,मो शाहिद,श्यामपाल,रियाज,जान मोहम्मद सहित अन्य नौजवानों को सदस्यता दिलायी गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *