Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > पशु आरोग्य मेले का आयोजन ग्राम पंचायत नेतुआ श्रवण पाकर में किया गया

पशु आरोग्य मेले का आयोजन ग्राम पंचायत नेतुआ श्रवण पाकर में किया गया

मोतीगंज गोंडा। छपिया में पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेले का आयोजन ग्राम पंचायत नेतुआ श्रवण पाकर में किया गया।मेले में पशुओं से संबंधित किसानों को नि:शुल्क दवाऐ वितरित किये गए।कार्यक्रम में खेती किसानी से संबंधित टिप्स भी दिये गये।मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक प्रभात कुमार वर्मा ने फीता काटकर किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान पुष्पेश वर्मा ने किया।विधायक श्री वर्मा ने कहा कि किसानों की आय दोगुनी करने के लिए कृषि के साथ साथ पशुपालन,मुर्गी पालन, मधुमक्खी पालन,मछली पालन आदि को खेती से जोड़ने का अपील किया।उन्होंने कहा कि किसानअपने खेतों में अधिक से अधिक जैविक खाद का प्रयोग करे।रासायनिक खादों के प्रयोग से बचे।पशु विभाग के डॉक्टर अभिषेक मिश्रा छपिया ने कहा कि किसान अपनी आय बढ़ाने के लिए वैज्ञानिक ढंग से खेती करे। उन्होंने कहा कि किसान समय समय पर खेत के मिट्टी के स्वास्थ्य का परीक्षण जरूर कराये।इससे उनको मिट्टी के बारे में जानकारी मिलेगी।डा सतीश वर्मा ने कहा कि खेती और पशुपालन का अटूट संबंध है। डॉ मनोज चौधरी,डॉक्टर विद्याराम वर्मा,डॉक्टर परमहंस राय ने किसानों को जागरूक कर अनेक टिप्स दिये। उन्होंने कहा कि पशुओं का समय समय पर जांच जरूरी है।इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य अभिमन्यु पटेल,मंडल अध्यक्ष जसवंत सिंह,भूपेश मिश्रा,राकेश वर्मा,विक्रम,पिंटू,पुष्पेश वर्मा,वीरेंद्र सतीश जायसवाल,शिव प्रसाद प्रजापति,सुरेंद्र तिवारी,रामसहाय, जिलेदार,त्रिदेव चतुर्वेदी सहित सैकड़ों की संख्या में किसान उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *