Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > उचित दर के दुकान की जांच के लिए हल्का लेखपाल ने लिया शिकायतकर्ता से ग्यारह हजार रूपये का रिश्वत

उचित दर के दुकान की जांच के लिए हल्का लेखपाल ने लिया शिकायतकर्ता से ग्यारह हजार रूपये का रिश्वत

मोहम्मद मैनुद्दीन खान

गोंडा :- खोडारे थाना छपिया ब्लाक क्षेत्र  के सिकरी तप्पा कोट के मजरा खरदेवरी निवासी तौलमणी सिंह ने
सोमवार को उप जिलाधिकारी मनकापुर को दिए हुए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि उचित दर के दुकान की अनियमितता की जांच के लिए कऱीब छ: महीने पहले तहसील दिवस में प्रार्थना पत्र दिया था जिसकी जांच नायब तहसीलदार मनकापुर को मिली थी । जांच में आए नायब तहसीलदार के साथ हल्का लेखपाल अकलीम द्वारा मुझसे जांच के नाम पर 10932 रुपए की मांग की गई तो मैंने समझा कि जांच में रुपए लगते होंगे इसके लिए मैंने छुट्टे रुपए ना होने के कारण 11000 हजार रूपया हल्का लेखपाल अकलीम को दे दिया।  करीब 6 महीने बीत जाने के बाद भी हल्का लेखपाल द्वारा आज तक न मुझे कोई रसीद या रिसीविंग नहीं दिया गया । तीन जुलाई को जब मैंने हल्का लेखपाल से कहा की आपने मुझे कोई कागज या रशीद आज तक नहीं दिया । आप मेरा 11000 हजार वापस कर दो जिस पर लेखपाल ने कहा कि कल रूपया दे दूंगा । कई दिन बीत जाने के बाद भी ना रुपया दिए ना ही फोन उठा रहे हैं।  शिकायतकर्ता ने यह भी आरोप लगाया है कि रास्ता आदि की पैमाइश के लिए भी 5000 हजार रूपये का घूस पहले लेखपाल द्वारा लिया गया था । दोनों रुपए लेने की बात स्वीकार करते हुए मेरे पास वीडियो क्लिप भी है । इस बाबत एसडीएम मनकापुर वीके प्रसाद ने बताया कि शिकायत पत्र मिला है । हल्का लेखपाल से बात की गई है इसकी जांच कराकर दोषी पाये जाने पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *