Home > पूर्वी उ०प्र० > लेखपाल व अधिवक्ता में झड़प अधिवक्ताओं द्वारा कोर्ट बहिष्कार

लेखपाल व अधिवक्ता में झड़प अधिवक्ताओं द्वारा कोर्ट बहिष्कार

मधुबन(मऊ)-स्थानीय तहसील परिसर में अधिवक्ता व लेखपाल मे वरासत को लेकर झड़प हुआ । अधिवक्ता भूपेन्द्र नाथ पाण्डेय के अनुसार मेरे मौकिल का वरासत चढाने के लिए लेखपाल दिनेश साह के पास लेकर गया ।दिनेश साह ने कहा कि लेखपाल के नाम पर अधिवक्ता मौकिल से पैसे लेते हैं।और लेखपालों को पैसा नहीं देते हैं। इसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हुआ। देखते ही देखते लेखपाल दिनेश साह ने मारने के लिए पंजा निकाल लिया और मारने के लिए दौड़ा । मामले को गम्भीर देख कुछ अधिवक्ता बीच बचाव किया। लेखपाल के दादागिरी को देख मधुबन तहसील के सभी अधिवक्ता आक्रोश व्यक्त किया औंर कोर्ट का बहिष्कार किया। अधिवक्ता भूपेन्द्र नाथ पाण्डेय ने दो लोगों के खिलाफ बेत्मीजी व तहसील परिसर में गुण्डागर्दी करनें का आरोप लगाते हुए मधुबन थाने में तहरीर भी दिया।वहीं लेखपाल दिनेश साह ने तीन के खिलाफ नामजद व अन्य 20 लोगों के मधुबन थाने में तहरीर दिया।
इस मामले में अधिवक्ताओं का कहना है कि जब तक लेखपाल दिनेश साह के खिलाफ कोई सख्त कार्यवाही नहीं किया जाएगा तब तक सभी अधिवक्ता कोर्ट का बहिष्कार रखेंगे।इस मामले में मधुबन एसडीएम निरंकार सिंह ने कहा कि घटना की जाच की जाएगी।जो दोशी पाया जाएगा।उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही किया जाएगा। पंजा निकालने के बारे में पूछा गया तो एसडीएम निरंकार सिंह ने कहा कि सोमवार के दिन किसी नीजी विवाद को लेकर लेखपाल का किसी से कहा सुनी हो गया था।इस लिए अपने सुरक्षा के लिए हथियार साथ रखता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *