Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > विद्युत विभाग के अधिकारियों की लापरवाही से अभी तक नहीं मिली जली हुई गेहूँ की फसल का मुवावजा

विद्युत विभाग के अधिकारियों की लापरवाही से अभी तक नहीं मिली जली हुई गेहूँ की फसल का मुवावजा

 

मोहम्मद मैनुद्दीन खान

गोण्डा :- विद्युत उपकेन्द्र घारीघाट के ग्राम रेडवलिया पोस्ट फरेन्दा खुर्द थाना खोड़ारे तहसील मनकापुर मोहम्मद अनस ऊर्फ सानू का 5 बीघा गेंहू का फसल विद्युत के जर्जर तार के गिरने से जल गया था जिसकेे संबंध में स्थानीय संविदा कर्मी लाइनमैन बलराम वर्मा उर्फ पप्पू वर्मा से फोन पर मुआवजा दिलाने के लिए सम्पर्क किया गया। उनके द्वारा कहा गया कि मनकापुर SDO विद्युत विभाग से सम्पर्क कीजिए फिर उन्हों ने कहा कि आप मनकापुर SDO विद्युत विभाग साहब से बात कर के बता दीजिए तो उनका कुछ समय बाद फोन आया कि मनकापुर SDO विद्युत विभाग ने कहा है कि तहसीलदार व जिलाधिकारी से सम्पर्क कीजिए उसके बाद मनकापुर SDO विद्युत विभाग साहब से फोन पर बात किया तो उन्होंने गर्म लहज़े में बात करते हुऐ कहा कि आफिस पेे जा के पता करिये । प्रार्थी द्वारा पूछा गया कि पैसा कहा से मिलेगा तो उन्होंने कहा कि ये पैसा हमारे विभाग से नही Dm से मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *