Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > हिंदुस्तान में फर्जी खबर छपने से विद्युत कर्मचारी परेशान

हिंदुस्तान में फर्जी खबर छपने से विद्युत कर्मचारी परेशान

मोहम्मद मैनुद्दीन खान

गोण्डा | राज्य विद्युत परिषद प्राविधिक कर्मचारी संघ जिला गोंडा के तत्वाधान में संगठन के मंडल अध्यक्ष श्री नीरज तिवारी युवा जिला अध्यक्ष बृजेंद्र सिंह की अध्यक्षता में टीजी-2 कर्मचारियों पर गंभीर वित्तीय अनियमितता बिना साक्ष्य के लगाए जाने व प्रिंट/ इलेक्ट्रॉनिक/ सोशल मीडिया में प्रचारित कर टीजी- 2 संवर्ग विभाग की छवि धूमिल किए जाने के संबंध में एक आकस्मिक बैठक का आयोजन संगठन के जिला कार्यालय निकट बड़गांव विद्युत उपकेंद्र पर किया गया। जिसमें विद्युत वितरण खंड चतुर्थ मनकापुर गोंडा में राजस्व वसूली में कार्यरत टीजी – 2 कर्मचारियों पर बिना साक्ष्य विभागीय जांच के सरकारी धन के गबन का आरोप लगाए जाने के कारण कर्मचारी संवर्ग व विभाग की छवि धूमिल किए जाने के उद्देश में प्रिंट/ इलेक्ट्रानिक / सोशल मीडिया में प्रचारित करने को निंदनीय कृत्य बताया है | संगठन ने उपरोक्त प्रकरण को गंभीरता से पूर्वक विचार विमर्श करने के उपरांत अधिशासी अभियंता से दूर संचार के माध्यम से सचिव नरेंद्र मिश्रा से वार्ता हुई जिसमें किसी भी प्रकार से सरकारी धन गबन ना होने की बात स्वीकार किया है तथा उक्त प्रकरण में महज एक षड्यंत्र बताया है | साथ ही साथ अधिशासी अभियंता ने यह भी बताया कि प्रिंट मीडिया में खबर छपने में मेरा स्टेटमेंट नहीं लिया गया है यदि मेरा स्टेटमेंट लिया जाता तो मैं सब कुछ स्पष्ट कर देता। तत्पश्चात संगठन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों को साथ लेकर अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल गोंडा से वार्ता की गई वार्ता में अधीक्षण अभियंता महोदय ने उपरोक्त प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए तत्काल संबंधित अधिकारी अभियंता से पूरे प्रकरण पर स्पष्टीकरण मांगा है एवं संगठन को आश्वस्त कराया कि उपरोक्त प्रकरण में दोषी अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर विभागीय नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी | वार्ता में मंडल अध्यक्ष श्री नीरज तिवारी ने अधीक्षण अभियंता महोदय को अवगत कराया कि कर्मचारियों पर लगाए गए समस्त आरोप निराधार व असत्य है | किसी भी टीजी- 2 कर्मचारी द्वारा किसी भी प्रकार का गबन नहीं किया गया है | जिला अध्यक्ष श्री विजेंद्र सिंह ने टीजी -2 कर्मचारियों पर लगाए गए आरोपों का स्पष्टीकरण देते हुए अवगत कराया कि टीजी- 2 कर्मचारी विभाग में राजस्व वसूली के साथ-साथ विद्युत विच्छेदन विद्युत चोरी रोकने एवं परिचालन जैसे अन्य महत्वपूर्ण कार्य बिना किसी सुविधा के कर्मचारी अपने स्वयं के संसाधन से जानमाल को जोखिम में डालकर जन हित में पूर्ण कुशलता पूर्वक कर रहे हैं | किंतु अधिशासी अभियंता महोदय के इस कृत्य से सम्पूर्ण टीजी- 2 संवर्ग मानसिक अवसाद की स्थिति में आ गया है कार्यवाहक अध्यक्ष श्री सतीश कुमार गुप्ता ने अधीक्षण अभियंता महोदय को अवगत कराया कि उपरोक्त प्रकरण के कारण टीजी- 2 संवर्ग मानसिक रूप से अत्यंत दुखी व हतोत्साहित है | अतः संगठन आपसे अनुरोध करता है कि उपरोक्त प्रकरण में गंभीरता पूर्वक संज्ञान में लेते हुए दोषी अधिकारी/ कर्मचारी पर विभागीय नियमानुसार कार्रवाई करते हुए वायरल हुई खबर पर स्पष्टीकरण जारी कराए जाने हेतु आदेश करें जिससे कर्मचारियों के भीतर उत्पन्न हुए रोष/ हीन भावना को समाप्त किया जा सके। उचित विभागीय कार्यवाही ना होने से स्थिति में संगठन अपने सदस्यों के मान-सम्मान है तो आंदोलन होने के लिए विवश होगा जिससे किसी भी प्रकार की उत्पन्न हुई औद्योगिक अशांति है | संगठन किसी भी रूप में जिम्मेदार नहीं होगा इस बैठक में वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष  पवन साहनी जिला उपाध्यक्ष श्री परमानंद पांडे जिला सचिव नरेंद्र मिश्रा जिला संगठन सचिव अमित कुमार कार्यालय सचिव जितेंद्र विश्वकर्मा कुलदीप आजाद संतोष यादव कृष्ण लाल कनौजिया आशीष श्रीवास्त दिनेश कुमार भास्कर श्री महेंद्र सिंह पारिवाल श्री प्रवीण तिवारी प्रेम कुमार कार्यकारिणी सदस्य एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *