Home > पूर्वी उ०प्र० > खेत में लगीं फसल को पशु से नुकसान कराया और गोली भी चलाया दो घायल

खेत में लगीं फसल को पशु से नुकसान कराया और गोली भी चलाया दो घायल

मधुबन(मऊ)-स्थानीय थाना क्षेत्र के दुबारी पुलिस चौकी अंतर्गत भगत के पुरवा में सोमवार की सायं धान के खेत में पशु द्वारा फसल नुकसान किए जाने की शिकायत करनें के मामले में जहां दो पक्षों के बीच कहासुनी के बाद लोगों के समझाने-बुझाने पर शांत हो गया था। वहीं मंगलवार की सुबह तूल पकड़ लिया। जिसमें मारपीट के दौरान एक पक्ष द्वारा की गयी फायरिंग की चपेट में आने से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को परिजनों ने उपचार के लिए सीएचसी फतहपुर मंडाव में भर्ती कराया। घटना से ग्रामीण आक्रोशित हो उठे। पास-पड़ोस में दूसरे गांव के एक चारवाहे को लाठी-डंडे से पीटकर घायल कर दिया। पुलिस के पहुंचते ही निर्दोश चारवाहे की जान बची। घटना स्थल व गांव में शांति व्यवस्था के लिए कई थानों की पुलिस व पीएसी के जवान पहुंच गए। घटना स्थल पर पहुंचे पुलिस के अधिकारियों ने मामले का जांच-पड़ताल किया। घटना को लेकर पूरा गांव पुलिस छावनी में तब्दील रहा। पुलिस हमलावरों के घरों की तलाशी लिया। जबकि मुख्य आरोपी के दरवाजे से पुलिस ने चार बाइकों को अपने कब्जे में ले लिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने पांच नामजद समेत कई अज्ञात हमलावरों पर बलवा, हत्या के प्रयास व एससी-एसटी समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर उनकी धर-पकड़ में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार सोमवार की सायं रामकैलाश प्रसाद के खेत में सूर्यभान यादव की गाय धान की फसल को नुकसान पहुंचा दी। इसको लेकर दोनों के बीच तीखी नोकझोक के बाद मामला तूल पकड़ लिया। यह देख कुछ बुद्धजीवी वर्ग के हस्तक्षेप से मामला शांत हो गया। मंगलवार की सुबह साढ़े नौ बजे दोनों पक्षों के बीच इसी मामले को लेकर तकरार शुरू हो गई और देखते ही देखते लाठी-डंडा चलने लगा। इस बीच फायरिंग होने से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। इसमें रामकैलाश प्रसाद (50) पुत्र रामभरोसा व संजय प्रसाद (29) पुत्र बगेदू गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों ने घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फतहपुर मंडाव में भर्ती कराया। वहीं घटना से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त था। वहीं दूसरे गांव के सिवान में पहुंचकर धनेश यादव नामक निर्दोष चारवाहे को लाठी-डंडे से पीटकर घायल कर दिया। पुलिस की तत्परता से उसको बचा लिया गया। घटना स्थल पर उपजिलाधिकारी निरंकार सिंह, सीओ श्वेता आशुतोष ओझा, प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार पाठक व उप निरीक्षक सुरेश सिंह यादव पहुंचकर लोगों से पूछताछ करते मामले की जांच-पड़ताल किया। शांति व्यवस्था को लेकर मौके पर कई थानों की पुलिस व पीएसी पहुंच गई। पूरा गांव पुलिस छावनी में तब्दील रहा। घायल रामकैलाश की नामजद तहरीर पर पुलिस ने सूर्यभान यादव, बांके यादव (पिता-पुत्र), विजय यादव कौड़ीपुर, ओमप्रकाश यादव, राजेश यादव लक्ष्मीपुर आदि के खिलाफ धारा 147,148,149, 323, 504, 452, 307 आईपीसी व एससी-एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *