Home > पूर्वी उ०प्र० > ग्रामीणों ने लगाया ग्राम प्रधान पर भ्रष्टाचार का आरोप

ग्रामीणों ने लगाया ग्राम प्रधान पर भ्रष्टाचार का आरोप

सिद्धार्थ नगर। सिद्धार्थनगर बृजेश पाण्डेय ,ग्राम पंचायतों मे अब भ्रष्टाचार का बोलबाला तेजी के साथ नजर आता दिखाई दे रहा है यह मामला जिले के इटवा विकास खण्ड के बेलहसा का मामला सामने आया है। वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान के द्वारा मनरेगा कार्य जो कराया जा रहा है यह अपने ग्राम पंचायत के मनरेगा जाबकार्ड धारको से नहीं उक्त दूसरे ग्राम पंचायतों से लाकर ठेकेदारों के माध्यम से कराया जा रहा है जबकि हम आपको बताते चले कि वही आजतक उस ग्राम पंचायत मे समिति का गठन भी नहीं हुआ है। फिर ग्राम पंचायत मे किस आधार पर काम कराया जा रहा है वहीं दुसरी तरफ ग्राम प्रधान के ऊपर आरोप भी लगाया गया है कि वर्तमान प्रधान के द्वारा आगनबाड़ी केंद्र मे पशुओं को बाध रहे है जो अपने कब्जे मे ले लिये है। आखिर इस तरह का भ्रष्टाचार कब तक चलेगा जहाँ एक तरफ केंद्र और राज्य की सरकार ऐसे ग्राम परिवारों को मनरेगा के तहत काम उपलब्ध कराती है तो वही दूसरी तरफ ग्राम प्रधान का मनमानी. सामने आते दिखाई दे रहा है। वहीं मनरेगा कार्ड धारकों का कहना है कि आखिर हम लोगो को ग्राम पंचायत मे काम क्यों नहीं दिया जा रहा है। ग्राम प्रधान चुनावी रंजिश को लेकर हम लोगों से काम नहीं करा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ ग्राम प्रधान के द्वारा आगनबाड़ी केंद्र मे पशुचारा और पशुओं के बाधने का अड्डा बना रखे है जब कि उक्त ग्राम पंचायत मे आज तक समिति. का गठन भी नहीं हुआ है फिर. ग्राम पंचायत स्तर पर काम किस आधार पर हो रहा है जब इसके बारे मे खण्ड विकास अधिकारी इटवा. से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मै उस ग्राम पंचायत की जांच कराता हूँ अगर ऐसा है तो कार्यवाही की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *