Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > गन्ना बकाया भुगतान को लेकर गोंडा में किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी

गन्ना बकाया भुगतान को लेकर गोंडा में किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी

गोंडा। जिला गोंडा के कुंदरखी बजाज चीनी मील गेट के बाहर चल रहे किसान आंदोलन का आज पांचवा दिन है. किसान संगठनों का आरोप है कि गन्ना मिल पर किसानों का 228 करोड़ रुपए बकाया है, फिर भी भुगतान नहीं हो रहा। गन्ना बकाया भुगतान को लेकर गोंडा में कुंदरखी बजाज चीनी मिल गेट पर प्रदर्शन कर रहे अवध केसरी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर नीरज सिंह वा साथ में कई और अन्य संगठन वा क्षेत्रीय किसान लोगों का धरना प्रदर्शन जारी। गोंडा पूर्वी उत्तर प्रदेश में बकाया गन्ना भुगतान  को लेकर किसानों की नाराजगी बढ़ती जा रही है. गोंडा जिले के कुंदरखी बजाज चीनी मिल गेट के बाहर किसान पिछले पांच दिनों से आंदोलन कर रहे हैं। लेकिन इन किसानों का हालचाल पूछने कोई कोई जिम्मेदार अधिकारी अभी तक नहीं आया ना कि कोई समाजसेवी या कोई जनप्रतिनिधि आज हड़ताल का पांचवा दिन है मिल 5 दिन से बंद पड़ी हुई है। किसानों का कटा हुआ गन्ना खेतों में सूख रहा है। ना तो जिले के अधिकारी ना तो जिले के सांसद विधायक किसानों का हाल पहुंचने आ रहे हैं। गन्ना किसान काफी गुस्से में हैं। इस बारिश और कड़ाके की ठंड में भी रात दिन धरना प्रदर्शन स्थल पर डटे हुए हैं किसान हुआ समाज सेवी संगठन वही कुछ किसान भूख हड़ताल कर विरोध प्रदर्शन भी कर चुके है। अवध केसरी सेना, ब्राह्मण एकीकृत महासंघ, जनसंवाद मंच, और कई सामाजिक संगठन, किसान मजदूर संगठन के साथ मिलकर धरना प्रदर्शन को और तेज करने जा रहे हैं।अवध केसरी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर नीरज सिंह ने कहा कि किसानों का गन्ना भुगतान चीनी मिल नहीं करती है समय पर तो हम सभी संगठन मिलकर मुख्यालय से लेकर राजधानी तक पूरे प्रदेश के  किसानों ने कहा है अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे। वही जनसंवाद मंच के संचालक सुनील त्रिपाठी ने बताया कि अगर किसानों का भुगतान बजाज चीनी मिल 2 दिन के अंदर नहीं करती है तो जनसंवाद मंच भी पूरे संगठन के साथ धरना प्रदर्शन में होगा शामिल।
गोंडा में पांच दिनों से हो रहा प्रदर्शन
गोंडा के कुंदरखी बजाज चीनी मिल गेट के बाहर चल रहे किसान आंदोलन का आज पांचवा दिन है। सामाजिक संगठन वा किसान संगठनों का आरोप है कि गन्ना मिल पर किसानों का लगभग 158 करोड़ रुपए बकाया है, फिर भी भुगतान नहीं हो रहा. वही अवध केसरी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर नीरज सिंह वा ब्राह्मण एकीकृत के प्रदेश अध्यक्ष संजय पाठक जनसंवाद मंच के संचालक सुनील त्रिपाठी ने कैनविज टाइम्स के संवाददाता को बताया कि कुंदरखी बजाज चीनी मिल ने किसानों को 158 करोड़ रुपए रोक रखा है। वही दूसरी तरफ बजाज चीनी मिल के महाप्रबंधक गन्ना योगेन्द्र सिंह ने बताया कि रविवार रात आठ बजे से मिल का संचालन यार्ड में गन्ना ना होने कारण बंद कर दिया गया है। किसानों का गत वर्ष का भुगतान आगामी 15 जनवरी तक कराने का आश्वासन दिया जा चुका है। लेकिन किसान मानने को तैयार नहीं है किसान गन्ना भुगतान का पुराना पैसा पूरा भुगतान के जिद पर अड़े हुए हैं।
गन्ना किसानोंने बताया कि भुगतान न होने की वजह से किसान बच्चों के स्कूल की फीस तक नहीं जमा कर पा रहे हैं. इस कारण बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है. पूरे गन्ना बेल्ट में यही हाल है।
ये हैं किसानों की प्रमुख मांगे
पिछले सत्र का पूरा गन्ने का भुगतान
समय पर बकाया गन्ना भुगतान
लेट गन्ना भुगतान पर ब्याज का लेखा-जोखा
बिजली से सम्बन्धित समस्या।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *