Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > ग्राम सभा बक्सरिया मे स्थित गढ्ढे में मिला लगभग तीस वर्षीय मानसिक विक्षिप्त युवक संदिगध अवस्था मे मिला शव

ग्राम सभा बक्सरिया मे स्थित गढ्ढे में मिला लगभग तीस वर्षीय मानसिक विक्षिप्त युवक संदिगध अवस्था मे मिला शव

मोहम्मद खालिद
खोडारे गोण्डा:थानाक्षेत्र अंर्तर्गत ग्राम सभा बक्सरिया मे स्थित गढ्ढे में मिला लगभग तीस वर्षीय मानसिक विक्षिप्त युवक संदिगध अवस्था मे शव सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला मुख्यालय पीएम के लिये भेजा । मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सभा बक्सरिया के गड्ढे में शनिवार सुबह ग्रामीणों ने एक लगभग तीस वर्षीय युवक का संदिग्ध अवस्था मे शव पड़ा हुवा देखा तो तुरन्त इसकी सूचना खोडारे पुलिस को दिया सूचना पर पहुची पुलिस ने युवक के शव को निकलवाकर अपने कब्जे में लेकर मृतक के परिजन को सूचित किया और शव को जिला मुख्यालय पीएम के लिए भेज दिया गया । मौके पर पहुचे मृतक के भाई जोगी ने उसकी पहचान गेदई उर्फ सैरागी पुत्र राम शब्द निवासी केशव नगर ग्रांट बड़की केवटहिया के रूप में हुई मृतक के भाई ने बताया कि इसकी मानसिक स्थिति ठीक नही था इसको दौड़ा आया करता था इसिलए इसका इलाज चल रहा था यह दो दिन पहले मानसिक विक्षिप्तता के चलते घर से गायब हुवा था कल बक्सरिया के ग्रामीणों द्वारा वहाँ उसके कल रहने की सूचना दिये थे तब वह जीवित था फिर सुबह सूचना मिली कि उसका शव गढ्ढे में पड़ा है तो घर मे कोहराम मच गया मृतक के तीन बच्चे हैसैरागी की बड़ी लड़की का नाम रागनी देवी दूसरी का शालू उससे छोटी का नाम रूमी एव,बेटे का नाम अकित है। इस बावत थानाध्यक्ष खोडारे इंद्रजीत यादव ने बताया कि मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक का शव गढ्ढे में मिला था शव को कब्जे में लेकर जिला मुख्यालय पीएम के लिए भेज दिया गया है पीएम रिपोर्ट आने पर मौत का कारण पता चल पाएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *