Home > पूर्वी उ०प्र० > जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में 25 परियोजनाओं का लोकर्पण व शिलान्यास मऊ

जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में 25 परियोजनाओं का लोकर्पण व शिलान्यास मऊ

मऊ-जनपद में शनिवार की दोपहर उप मुख्यमंत्री उ0प्र0 केशव प्रसाद मौर्य के द्वारा गोठा बाजार गोठा बाजार स्थित मंडी में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में 25 परियोजनाओ का बटन दबाकर लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया। उप मुख्य मंत्री द्वारा लो0नि0वि0 द्वारा कुल 25 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया। जिसकी लम्बाई 33.08 कि0मी0 एवं गोठा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जिसकी कुल लागत तीन हजार दो सौ नवासी लाख है। जिसमें 3108.140 लाख की परियोजना का शिलान्यास एवं 181.670 लाख की परियोजना का लोकार्पण किया गया। शिलान्यास किये गये कार्याें में वर्ष 2017-18 में हाईस्कूल एवं इण्टर के प्रथम दस टापर्स के अन्तर्गत जगनपुर में सड़क, गंगऊपुर मार्ग आरती यादव के घर तक मधुबन बेल्थरा मार्ग से पाती मार्ग, रौनापार अमिला मार्ग, पिपरी सम्पर्क मार्ग धरमपुर से हजारी पट्टी मार्ग एवं अन्य मार्ग इसी प्रकार लोकार्पण किये गये मार्ग शिवराजपुर सम्पर्क मार्ग दोहरीघाट सम्पर्क मार्ग, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गोठा सम्मिलित है। उप मुख्य मंत्री द्वारा विनोद यादव के पुत्र के तिलकोत्सव में भी भाग लिया गया।
शिलान्यास एवं लोकार्पण के बाद जनसभा को सम्बोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा कि आज हमारे द्वारा जिन कार्याें का शिलान्यास किया गया है। अधिकारी इसको सर्वाेच्च प्राथमिकता एवं गुणवत्तापूर्ण कार्य पुरा कराये इस कार्याें में किसी प्रकार का भ्रष्टाचार स्वीकार नही होगा ऐसी शिकायत मिलने पर सख्त कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहा कि जबसे भारतीय जनता पार्टी की सरकार प्रदेश में बनी है विकास का पहिया तेजी से चल रहा है। इस सरकार में किसान, नौजवान,महिला,छात्र सबको ध्यान में रखकर योजनाऐ लागू की गयी है। हमारी राज्य सरकार द्वारा दो साल में रिकार्ड सड़कों का निर्माण हुआ है। इसी प्रकार उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, सौभाग्य योजना के साथ गरीबों के कल्याण के लिए योजनायें संचालित की जा रही है। उन्होने कहा कि कार्यकर्ता एवं अधिकारी आम जनता की समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण समाधान करे जिससे कि सरकार द्वारा सबका साथ सबका विकास का नारा सफल हो सके। आज प्रदेश के द्वारा 75 जनपदों में बराबर विकास हो रहा है।
उक्त अवसर पर कैविनेट मंत्री जी दारा सिंह चैहान द्वारा मा0 उप मुख्य मंत्री से मधुबन क्षेत्र के पिछडेपन को दूर करने के लिए योजनाओ को पुरा कराने का अनुरोध किया तथा उन्होने अहिरौनी, सुग्गीचैरी मार्ग, गोठा, नई बजार आदि सड़कें मरम्मत कराने का अनुरोध किया गया।
उक्त अवसर पर संसाद हरिनरायन राजभर, विधायक घोसी फागू चैहान, विधायक मु0बाद गोहना श्रीराम सोनकर, क्षेत्रीय भाजपा अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह, जिलाध्यक्ष भाजपा दुर्गविजय राय, प्रवीण गगुप्ता, सहजानन्द राय, डा0 एच0एन0 सिंह, सुनील गुप्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *