Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > लगभग 1 सप्ताह से जनपद गोंडा सहित कई तहसीलों व विकासखंड में विद्युत सप्लाई समय से ना होने से लोग परेशान

लगभग 1 सप्ताह से जनपद गोंडा सहित कई तहसीलों व विकासखंड में विद्युत सप्लाई समय से ना होने से लोग परेशान

जिला संवाददाता विनोद कुमार सिंह,,
गोंडा। जनपद गोंडा के विकासखंड मनकापुर के उप केंद्र के कर्मचारियों द्वारा विद्युत सप्लाई में लापरवाही होने से कई न्याय पंचायतों में बिजली की सप्लाई लगभग 40 पर्सेंट हो गई है लगभग 24 घंटे से विद्युत सप्लाई की समस्या चल रही है यानी विद्युत सप्लाई ट्रिपलिंग होकर होती है अर्थात बिजली आती है और जाती है। यह मामला है न्याय पंचायत विद्यानगर,विद्युत सप्लाई के आने का कोई नियत समय नहीं है दिन में लगभग 11 बजे चली जाएगी सायंकाल 5:00 बजे आएगी यही कर्म रात में भी रहता है, आएगी जायेगी।
माजरा यह है कि लगभग 2 दिन से बिजली सप्लाई आती भी है तो लो वोल्टेज रहता है पंखा नहीं चल सकता इस तरह से एकाएक प्रशासन अपने वादा के अनुसार कार्य करने में विफल दिख रहा है।
विश्वस्त सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि कोयले की कमी होने की वजह से विद्युत उत्पादन में कमी हो जाने से यह स्थिति पैदा हो गई है। भविष्य में इससे ज्यादा परेशानियों का सामना आम जनता को करना पड़ सकता है।
जबकि इस तरह की परेशानियों का सामना आम जनता करने में असमर्थ है।
आगे आप लोगों को बताते चलें आदित्यनाथ योगी मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश ने इलेक्शन के पूर्व कहा था कि कितना भी कोयले की खपत क्यों ना हो जाए कमी क्यों ना पड़ जाए लेकिन मैं उत्तर प्रदेश की जनता को बिजली समस्या का सामना नहीं करने दुगा। इस तरह से सरकार अपने वादे से मुकर रही है और जनता विद्युत उपभोक्ता लोग इस भीषण गर्मी से परेशान होकर अपने समय को किसी तरह बर्दाश्त कर रहे हैं।
शिक्षा शिक्षा है अनमोल रतन, विद्यार्थी लोग वैसे ही लगभग करो ना की वजह से 2 साल पढ़ाई नहीं कर सके और अब इस वक्त जबकि डिग्री कॉलेज , हाई स्कूल, इंटर कॉलेज की परीक्षाएं प्रारंभ है फिर भी विद्युत विभाग के कर्मचारियों का उन विद्यार्थियों के लिए यह गैर जिम्मेदाराना रवैया अख्तियार किया जा रहा है।
ग्रामसभा वीरेपुर दद्दन सिंह ने बताया कि बिजली सप्लाई समय से ना आने के कारण विद्यार्थियों सहित किसान भाइयों को बहुत ही परेशानी हो रही है। बिजली विभाग के कर्मचारियों का इसके लिए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना चाहिए जिससे इस भीषण गर्मी से आम जनता को राहत मिल सके। इस तरह से आगे बताते चलें कि खजूरी के राजेश तिवारी ने बताया कि लगभग 1 सप्ताह से बिजली के आने का कोई नियत समय नहीं है भीषण गर्मी की वजह से ग्रामीण लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है बिजली के समय से आने का एक मानक होना चाहिए जिससे विद्युत उपभोक्ता लोग सही समय से उपयोग कर सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *