Home > पूर्वी उ०प्र० > ग्राम पंचायत योजना से संबंधित सभी विभागों के अधिकारी स्वय या अपने अधीनस्थों को ग्राम सभा की खुली बैठकों में अवश्य भेजे-अपर जिलाधिकारी

ग्राम पंचायत योजना से संबंधित सभी विभागों के अधिकारी स्वय या अपने अधीनस्थों को ग्राम सभा की खुली बैठकों में अवश्य भेजे-अपर जिलाधिकारी

रिपोर्टर संदीप सक्सेना

बलरामपुर।  एक दिवसीय मीडिया कार्यशाला का शुभारंभ अपर जिलाधिकारी द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार शुक्ल ने ग्राम पंचायत योजना से सम्बंधित सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वे स्वयं या अपने अधीनस्थ को ग्राम सभा के खुली बैठक में अवश्य भेजे। खुली बैठक में लोगो के सुझाव को सहमति से सम्मलित किया जाय। ग्राम पंचायत विकास योजना का उद्देश्य ग्रामो की समस्याओं को ग्राम के लोगो को सम्मलित करके समस्याओं को दूर किया जाय। अपर जिलाधिकारी ने इस कार्य मे मीडिया से भी सहयोग मांगा और कहा कि अखबारों/चैनलों के माध्यम से लोगो को जागरूक करे जिससे अधिक से अधिक लोग ग्राम सभा की बैठकों में शामिल हो और अपने सुझाव दे सके।
इससे पहले कलेक्ट्रेट सभागार हाल में दीप प्रज्वलित कर मीडिया कार्य शाला का उदघाटन किया। मीडिया कार्यशाला में जिला समन्यवयक रियाजुदीन ने जीपीडीपी कार्ययोजना कैसे बनायी जाय । इसकी विस्तार से जानकारी दी। डी पीआरओ नरेश चंद ने बतलाया कि कार्ययोजना के आधार पर गावो में विकास कार्य किये जायेंगे। इसके लिये ग्राम सभा की खुली बैठक 02 अक्टूबर से 31 अक्टूबर के मध्य की जाएगी। इस बैठक में अपर जिलाधिकारी,उपजिलाधिकारी बलरामपुर, डीपीआरओ, डी एसओ,समस्त एडीओ पंचायत,प्रधान आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *