Home > पूर्वी उ०प्र० > रामलीला मैदान पर अवैध कब्जा के विरोध समिति के लोगों ने किया प्रदर्शन

रामलीला मैदान पर अवैध कब्जा के विरोध समिति के लोगों ने किया प्रदर्शन

मधुबन(मऊ)-स्थानीय थाना क्षेत्र के सौंदी ग्राम पंचायत स्थित रामलीला मैदान पर कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से किए गए कब्जा के मामले में हाईकोर्ट इलाहाबाद ने अवैध कब्जा हटवाने का जारी निर्देश के बाद भी कब्जाधारियों के ऊपर अभी तक स्थानीय प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई न होने से मामले का हल अधर में लटका हुआ है। हालांकि रामलीला मैदान पर सदियों से शारदीय नवरात्र के समय रामलीला का मंचन व दशहरा मेला का आयोजन होता आ रहा है। इस समय उक्त भूमि पर अवैध रूप किए गए कब्जा के चलते रामलीला व दशहरा मेला में व्यवधान उत्पन्न हो रहा है। अवैध कब्जा हटाए जाने की मांग को लेकर मंगलवार को रामलीला समिति के अध्यक्ष अवधेश पांडेय के नेतृत्व में दर्जन भर कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते तहसील मुख्यालय पहुंचे। मांगों से सम्बंधित पत्रक उपजिलाधिकारी निरंकार सिंह को सौंपा। वहीं चेताया कि अवैध कब्जा न हटाए जाने की स्थिति में रामलीला व दशहरा मेला का वहिष्कार करेंगे। इस अवसर पर मुख्य रूप से काशीनाथ यादव, परमानंद पांडेय, सर्वदेव पांडेय, फुलबदन, रमन, विशालचन्द, रामसोच राजभर, मोहन मुरारी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *