Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > आयुक्त ने संपूर्ण समाधान दिवस तरबगंज का किया आकस्मिक निरीक्षण

आयुक्त ने संपूर्ण समाधान दिवस तरबगंज का किया आकस्मिक निरीक्षण


जनसमस्याओं के त्वरित निस्तारण व कानून एवं शांति व्यवस्था के लिए निरोधात्मक कार्यवाही के दिए निर्देश
सुरेश कुमार तिवारी
कहोबा चौराहा गोंडा। आयुक्त देवीपाटन मंडल श्री एस0वी0एस0 रंगाराव द्वारा संपूर्ण समाधान दिवस के आकस्मिक निरीक्षण के क्रम में आज तहसील तरबगंज में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित लोगों के राशन वितरण में अनियमितता, चक मार्ग, आबादी की जमीन तथा निजी भूमि पर हुए अवैध कब्जों से संबंधित समस्याओं की सुनवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों को उसके त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। आयुक्त तथा उप पुलिस महानिरीक्षक श्री उपेंद्र कुमार अग्रवाल ने कानून व शांति व्यवस्था के दृष्टिगत तत्परता के साथ निरोधात्मक कार्यवाही किए जाने हेतु उपस्थित पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए। आयुक्त ने विकासखंड वजीरगंज के बद्री प्रसाद पांडे पुत्र रघुवर दयाल पांडे की शिकायत कि चक मार्ग संख्या- 512 पर विपक्षीगण द्वारा तंबाकू के पौधे लगाए जाने तथा तरबगंज के प्रेम् कुमार सिंह की शिकायत कि उनके खाते की भूमि पर बने नाले को हटाने की कार्यवाही न होने की शिकायत की सुनवाई करते हुए उप जिलाधिकारी तरबगंज को निर्देशित किया कि वे जांच कर त्वरित कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। समाधान दिवस में चक मार्ग पर हुए अवैध कब्जों की शिकायतों पर आयुक्त ने निर्देशित किया कि उप जिलाधिकारी ऐसे प्रकरणों की जांच कराकर नियमानुसार कार्यवाही करें। उन्होंने तरबगंज के श्री कन्हैया लाल द्वारा यह शिकायत किए जाने पर कि आदेश पारित होने के बावजूद विपक्षियों द्वारा छप्पर आदि डालकर अवैध कब्जा किया जा रहा है, के प्रकरण में भी तत्काल जांच के निर्देश दिए। ग्रामसभा भैरमपुर के माता प्रसाद द्वारा यह शिकायत की गई कि उनके सहखातेदार विपक्षीगण उनके भूमि पर कब्जा करना चाहते हैं तथा मना करने पर मारपीट व जानमाल की धमकी देते हैं, इस पर भी आयुक्त ने उप जिलाधिकारी तरबगंज को निर्देशित किया कि प्रकरण में जांच कर नियमानुसार कार्यवाही करें। इस अवसर पर विकासखंड नवाबगंज के धर्मेंद्र पुत्र छेदी द्वारा ग्राम सभा परसापुर के प्रधान द्वारा कोटेदार से खाद्यान्न अपने सहयोगियों में बटवाने तथा अपशब्दों का प्रयोग किए जाने की शिकायत पर भी आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए गये। संपूर्ण समाधान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी श्री शशांक त्रिपाठी ने भी लोगों के समस्याएं व शिकायतों की सुनवाई की तथा उसके त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी तरबगंज श्री कुलदीप सिंह, खंडविकास अधिकारी तरबगंज श्री आकाश सिंह तथा तहसीलदार तरबगंज श्री पैगाम हैदर व पुलिस क्षेत्राधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *