Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > यूक्रेन में फंसे भारतीयों की मदद के लिए समाजसेवी सुशील मिश्रा ने बढ़ाए मदद के हाथ

यूक्रेन में फंसे भारतीयों की मदद के लिए समाजसेवी सुशील मिश्रा ने बढ़ाए मदद के हाथ

जिला संवाददाता,, विनोद कुमार सिंह,,
गोंडा। रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के कारण जो भारतीय यूक्रेन में फंसकर रह गए हैं, उनके लिए वतन से दूर ऊंचे झंझरी गांव गोंडा जिले के
निवासी सुशील मिश्रा ने मदद के हाथ बढ़ाए हैं।सुशील मिश्रा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर मदद का ऐलान किया है। जब इस बारे में मीडिया ने समाजसेवी सुशील मिश्रा से बात की तो उन्होंने बताया कि यूक्रेन में फंसे क्षेत्र के कुछ लोग पहुंच चुके हैं और कुछ लोग वापस लौट रहे हैं, उन्होंने उनकी वापसी के लिए अपनी तरफ से हरसंभव मदद की जा रही है, जो फंसे लोग फसे हुए हैं वह जल्द वापिस लौट रहे हैं. इसी बात को ध्यान में रखते हुए अब बाकी लोगों की मदद का भी निर्णय लिया है.सुशील मिश्रा ने कहा कि यदि कोई भारतीय यूक्रेन से वापिस आना चाहता है और उसे यदि किसी भी प्रकार की कठिनाई पेश आ रही है तो वे मुझसे संपर्क कर सकता है। समाजसेवी सुशील मिश्रा ने अपना कांटेक्ट 9100000000 नंबर भी जारी किया है और मददगारों से इस नंबर पर व्हाट्स ऐप मैसेज करने का आग्रह किया है। समाजसेवा में आगे रहने वाले सुशील मिश्रा ने कोविड काल में भी विदेश में फंसे भारतीयों को वापिस लाने में मदद की थी, उस वक्त भी जिन लोगों ने सुशील मिश्रा से संपर्क किया था, उन्हें वतन वापिस पहुंचाने में सुशील मिश्रा ने अपनी अहम भूमिका निभाई थी. अब यूक्रेन में फंसे भारतीयों की मदद के लिए उन्होंने अपने हाथ आगे बढाया। सुशील मिश्रा ने बताया कि जब भी ऐसी कोई आपात स्थिति आती है तो विदेशों में फंसे लोग घबरा जाते हैं और जल्द से जल्द घर वापसी की सोचने लगते हैं। ऐसे लोगों का सही मार्गदर्शन करना और भारत सरकार व दूतावास के साथ संपर्क साधकर फंसे हुए लोगों को सही जानकारी देना ही इनका मुख्य मकसद रहता है। वहीं अगर फंसे हुए किसी व्यक्ति के पास पैसे नहीं हैं तो सुशील मिश्रा अपने खर्चे पर उन्हें वापिस लाने में भी गुरेज नहीं करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *