Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > विद्युत विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ मुख्य के कार्यालय के सामने कम्युनिस्ट पार्टी का चल रहा है धरना

विद्युत विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ मुख्य के कार्यालय के सामने कम्युनिस्ट पार्टी का चल रहा है धरना

अजीजुद्दीन सिद्दीकी
मनकापुर गोंडा। विद्युत विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ मुख्य अभियंता के कार्यालय के सामने भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) का चल रहा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन मंगलवार को भी जारी रहा। चलाए जा रहे अनिश्चितकालीन धरने को उत्तर प्रदेश भवन निर्माण मजदूर सभा के कामरेड कृष्ण कुमार के नेतृत्व में भवन निर्माण के साथियों ने धरने की कमान संभाली। धरने को संबोधित करते हुए मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव राजीव कुमार ने कहा कि विभाग में बढ़ते भ्रष्टाचार के कारण लोगों को नियमित बिजली सप्लाई मिलनी बंद हो गई है। जर्जर तारों के कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है। वहीं जर्जर तार खंभों व कम क्षमता वाले ट्रांसफार्मर के कारण विद्युत आपूर्ति के समय में भी उपभोक्ताओं को लोकल फाल्ट के नाम पर बिजली नहीं मिल पा रही है। उन्होंने कहा की विभाग द्वारा जब तक मांगे पूरी नहीं की जाती तब तक पार्टी द्वारा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। भवन निर्माण मजदूर सभा के जिला अध्यक्ष राम बहोर ने कहा की इस बार लड़ाई आर-पार की होगी। विभाग के अधिकारियों को केवल कागजों पर नहीं वास्तविक रूप से कार्रवाई करनी पड़ेगी। धरने की अध्यक्षता सूरजभान सिंह व संचालन मनोज ने किया। इस अवसर पर पूर्व छात्र नेता अमित शुक्ला, सतपाल,कृष्णा वर्मा, अमित वर्मा, चंदन शिल्पकार, नंदकिशोर अमृतलाल समेत तमाम कामरेड उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *