Home > अवध क्षेत्र > कच्ची शराब बनाने वाले के ऊपर चला प्रशासन का डंडा

कच्ची शराब बनाने वाले के ऊपर चला प्रशासन का डंडा

हरदोई।शाहाबाद, जिलाधिकारी अविनाश कुमार एवं पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग वत्स के दिशा निर्देश एवं जिला आबकारी अधिकारी श्री रवि शंकर के नेतृत्व में चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत आज दिनांक 15/9/2020 को आबकारी एवं पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा थाना पचदेवरा के ग्राम अम्तरिया, जमालपुर, लोदियापुर, नरभा खेरिया, पिपरियापुल व कुड़ी में आकस्मिक दबिश दी गई। दबिश के दौरान 120 लीटर कच्ची शराब, 1800 किलोग्राम लहन एवं शराब बनाने के उपकरण बरामद। लहन को मौके पर नष्ट कर शराब को कब्जे में लिया गया तथा आबकारी अधिनियम की सुसंगत धारा में कुल 6 अभियोग पंजीकृत करते हुये 3 व्यक्तियों क्रमशः अर्जुन पुत्र ओमपाल नि0 ग्राम अम्तरिया, मनोज पुत्र राम करन नि0 ग्राम नरभा खेरिया, वीरेश पुत्र राम चन्दर नि0 ग्राम लोदियापुर को जेल भेजा गया। आबकारी टीम में आबकारी निरीक्षक शाहाबाद नेहा सिंह, आबकारी निरीक्षक सवायजपुर अखिलेश बिहारी वर्मा, प्रधान आबकारी सिपाही बलवन्त सिंह सेंगर, आबकारी सिपाही पंकज, इमरान चालक राहत खान तथा पुलिस टीम में थाना प्रभारी पचदेवरा राम बचन मय टीम मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *