Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > वजीरगंज क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय बाबा मठिया में बच्चों को विज्ञान की समझ विकसित करने के लिए विज्ञान प्रयोगशाला की स्थापना की गई,

वजीरगंज क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय बाबा मठिया में बच्चों को विज्ञान की समझ विकसित करने के लिए विज्ञान प्रयोगशाला की स्थापना की गई,

मोतीगंज गोण्डा। वजीरगंज क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय बाबा मठिया में विज्ञान शिक्षक सुनील आनन्द द्वारा बच्चों में विज्ञान की समझ विकसित करने के लिए विज्ञान प्रयोगशाला की स्थापना की गई, जिसमें सूक्ष्मदर्शी, स्लाइड, स्पॉट, परखनली, वीकर, पिपेट व अन्य उपकरणों की व्यवस्था से युक्त विज्ञान लैब बच्चों को वैज्ञानिक प्रयोग करने व सीखने के लिए आमंत्रित करता है जिसमें बच्चे विज्ञान शिक्षक सुनील आनन्द की देख रेख में प्रायोगिक ज्ञान सीख रहे हैं।
शिक्षक सुनील आनंद के इस प्रयास से उनके अन्दर वैज्ञानिक दृष्टिकोण पैदा हो रहा है। बच्चे मॉडल व विज्ञान प्रदर्शनी में कई बार जिला स्तरीय प्रतियोगिता जीत चुके हैं। शिक्षक सुनील जन्तु विज्ञान से परास्नातक हैं। उनका सपना था कि विज्ञान को बेहतर जानने के लिए एक प्रयोगशाला होनी चाहिए जिससे बच्चों को विषय को करके सीखने का अवसर मिले। आनंद की मेहनत रंग लायी। अब बच्चों में विज्ञान की समझ विकसित हो रही है। सुनील आनन्द के प्रयास से भारत सरकार द्वारा विज्ञान प्रसार नेटवर्क विपनेट द्वारा विद्यालय को भाभा विज्ञान क्लब के नाम से सदस्यता मिल चुकी है। शिक्षक सुनील आनन्द को उनके उत्कृष्ट शिक्षण के लिए जिलाधिकारी गोण्डा, बेसिक शिक्षाधिकारी व निदेशक संजय सिन्हा एवं अन्तर्राष्ट्रीय गांंधी पर्यावरण योद्धा सम्मान नेपाल, भूटान, बांग्लादेश व भारत द्वारा संयुक्त रूप से मिला है।
विद्यालय के छात्र/छात्राएं मनीष, आदर्श, रुचि, विनीता, चांंदनी, प्रकाश, प्रफुल्ल, सतीश व प्रीति प्रयोग द्वारा विभिन्न वैज्ञानिक गतिविधियों को करके दिखा रहे हैं। विद्यालय के स्टॉफ रमेश कुमार, सुनील आनन्द, अनिल कौशल व प्रधानाध्यपिका श्रीमती कुसुमावती देवी मिलकर विद्यालय व बच्चों को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *