Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक हुई संपन्न

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक हुई संपन्न

जिला संवाददाता विनोद कुमार सिंह,,
गोंडा। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ जनपद गोंडा की कार्यकारिणी की बैठक आज दिनांक 21 सितंबर 2022 को अपरान्ह 2:00 बजे सरजू प्रसाद कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज गोंडा में जिला अध्यक्ष अजीत सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। उक्त बैठक में शिक्षकों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि वेतन की आयकर के कटौती एवं उसे समय से विभाग को प्रेषित करने कार्य तत्कालीन जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा अरविंद कुमार पांडेय अधिवक्ता को नामित कर दिया जिनकी लापरवाही के कारण बहुत सारे शिक्षकों को जुर्माना अदा करना पड़ता है। इस व्यवस्था को समाप्त किया जाए। साथ ही साथ जिला मंत्री राधा मोहन पांडेय ने विभिन्न विद्यालयों के लेखा पर्ची के निर्गमन, अद्यतन शिक्षकों के मूल्यांकन के पारिश्रमिक भुगतान को दिलाने का मांग किया। जिला अध्यक्ष अजीत सिंह ने कहां की समस्त विद्यालयों से संगठन का सदस्यता पूर्ण करके जिला अध्यक्ष अथवा जिला मंत्री के पास जमा करें। उन्होंने आगे कहा कि भविष्य में स्नातक निर्वाचन संपन्न होना है। अतः अधिक से अधिक स्नातकों को मतदाता सूची में जोड़ने हेतु उनके फार्म समय से भरवाए जाएं। उन्होंने यह भी कहा कि एनपीएस कि जो भी दिए दारी शासन की हो उसे शीघ्र ही मंगा कर शिक्षकों का एनपीएस का लेखा जोखा पूर्ण किया जाए। कार्यकारिणी के समस्त पदाधिकारियों ने 18 विद्यालयों के शिक्षकों को विगत जून माह से वेतन न मिलने पर आक्रोश व्यक्त किया। जिस पर संगठन के अध्यक्ष एवं मंत्री ने विश्वास दिलाया शासन की मंशा के अनुरूप समस्त शिक्षकों को वेतन भुगतान कराया जाएगा। अंत में विद्यालय की शिक्षिका कामिनी यादव के सुपुत्र के आकस्मिक निधन पर शोक सभा आयोजित किया गया। इस अवसर पर इंद्रजीत सिंह, परशुराम तिवारी, गिरजा मिश्रा, सुनीता रानी, रामनारायण उपाध्याय, रोशन लाल, विष्णु जीत सिंह, राजेश कुमार पांडे, विशाल श्रीवास्तव, रंजीत कुमार, बंसीलाल सरोज, भवानी शंकर, रामकिशोर यादव, राधेश्याम सोनकर, प्रतिभा त्रिपाठी, अंजू श्रीवास्तव, अल्पना कुमारी, सबा परवीन, बेबी, डॉ. सविता सिंह, उषा चौधरी, नीलम यादव, सीता सरोज आदि शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *