Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो के बाद एसपी ने की कार्रवाई

सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो के बाद एसपी ने की कार्रवाई

मोतीगंज गोंडा। जिले के मनकापुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक को रौब में वर्दी की मर्यादा भूलना भारी पड़ गया। बेलगाम कोतवाल का पीड़ित परिवार को गाली देने और उसे फर्जी मुकदमे में फंसा देने की धमकी देने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एसपी राज करन नैय्यर ने कोतवाल प्रमोद कुमार सिंह को तत्काल प्रभाव से हटाते हुए पूरे मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार को सौंप दी है। एसपी के इस कड़े एक्शन से महकमे में हड़कंप मच गया है। मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के महादेवा गांव के दो सगे भाइयों सुखराम व धर्मेंद्र के बीच जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद है। सुखराम के राजनैतिक पहुंच को देखकर मनकापुर कोतवाल प्रमोद कुमार सिंह वृहस्पतिवार को दलबल के साथ इस विवाद के निपटारे के लिए महादेवा गांव गए थे। वहां उन्होंने न सिर्फ धर्मेंद्र के पक्ष को जमकर गालियां दी थी, बल्कि उसकी निर्माणाधीन दीवार को भी गिरवा दिया था। पुलिस की मौजूदगी में सुखराम पक्ष के लोगों ने धर्मेंद्र के छप्पर को भी आग के हवाले कर दिया था। इस पूरे मामले का किसी ने वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। शनिवार को इस मामले में सख्त कार्रवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक राज करन नैय्यर ने गालीबाज कोतवाल प्रमोद कुमार सिंह से कोतवाली का चार्ज छीन लिया और उन्हें मनकापुर से हटाकर क्राइम ब्रांच में अटैच कर दिया है।  पुलिस अधीक्षक श्री नय्यर ने बताया कि आरोपी कोतवाल को हटा दिया गया है। मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार को सौंपी गई है। जांच रिपोर्ट मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगीI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *