Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > मूढ़ाडीहा मे विधुत के लटकते तारों से हो सकती है बड़ी दुर्घटना,विभाग नहीं दे रहा ध्यान

मूढ़ाडीहा मे विधुत के लटकते तारों से हो सकती है बड़ी दुर्घटना,विभाग नहीं दे रहा ध्यान

करीब छः महीनों से इसी तरह से झूल रहे हैं तार-ग्रामीण

कई बार गन्ने के खेत में भी उतर चुका है करंट-ग्रामीण

ग्रामीणों ने कई बार की जिम्मेदार अधिकारियों से शिकायत

अजीजुद्दीन सिद्दीकी
मनकापुर गोंडा। जिले के मुजेहना विकास खण्ड अन्तर्गत ग्राम पंचायत बनगाई के मजरा मूढ़ाडीहा में बिजली की लाइन जमीन से मात्र पांच फुट की ऊंचाई पर लटक रही है।ग्रामीणों ने बताया की करीब छः महीनों से ये लाइन ऐसे ही लटक रही है।जिससे कई बार गन्ने की फसल में करंट भी उतर चुका है।ग्रामीणों ने इसकी शिकायत कई बार जिम्मेदारों से की।लेकिन किसी ने इस तरफ ध्यान नही दिया।खेत की जुताई बुआई करने के लिए शट डाउन लेकर ही कृषि कार्य निपटाये जाते हैं।ग्रामीणों का कहना है कि इस लाइन से किसी की जान भी जा सकती है।बिजली विभाग के अधिकारियों को इसे समय रहते ठीक करा देना चाहिए था।लेकिन विभाग पूरी तरफ उदासीन बनकर किसी बड़े हादसे का इन्तजार करता नजर आ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *