Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मस्जिदों में पढ़ी गई जुम्मा की नमाज

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मस्जिदों में पढ़ी गई जुम्मा की नमाज

मस्जिदों के पास पुलिस रही तैनात

सुरेश कुमार तिवारी
कहोबा चौराहा गोंडा। मोतीगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कई गांव में, पुलिस ने शुक्रवार को जुम्मा की नमाज पढ़ाने के लिए मस्जिदों पर तैनात रही। मोतीगंज थाना प्रभारी निरीक्षक कन्हई प्रसाद ने बताया, कि मोतीगंज क्षेत्र के मोतीगंज बाजार, सीहागांव,राजगढ़ सहित आधा दर्जन गांव में जुम्मा होने की वजह से मस्जिदों पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए, पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया। जहां मस्जिदों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए, एक-एक स्थानों पर मौलवी समेत पांच लोगों ने नमाज अदा किया। उन्होंने बताया कि सुरक्षा के लिए मोतीगंज कस्बा में स्थित मस्जिद पर सब इंस्पेक्टर राकेश पाल सहित दो उपनिरीक्षक मस्जिद पर तैनात किए गए थे, जहां पर मौलवी सहित पांच लोगों ने नमाज अदा की। वहीं थाना क्षेत्र के कहोबा पुलिस चौकी अंतर्गत आने वाले काजीदेवर,सिसवरिया, कस्टुआ, कानौता,सुहास सहित अन्य स्थानों पर भी कहोबा चौकी पुलिस मस्जिदों पर तैनात रही। चौकी प्रभारी भोला शंकर ने बताया कि शुक्रवार को जुम्मा होने के कारण सभी स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था। चौकी प्रभारी स्वयं देख-रेख में जुटे रहे। चौकी प्रभारी ने मस्जिदों पर पहुंँचकर नमाजियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए, मौलवी सहित 5 लोगों को नमाज पढ़ने का आदेश दिया। आदेश के अनुसार थाना क्षेत्र के सभी मस्जिदों में मौलवी सहित पांच लोगों ने जुम्मे की नमाज अदा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *