Home > अपराध समाचार > बलरामपुर में एक लाख का ईनामी अपराधी पुलिस मुठभेड़ मे गिरफ्तार तीन पुलिसकर्मी हुए घायल

बलरामपुर में एक लाख का ईनामी अपराधी पुलिस मुठभेड़ मे गिरफ्तार तीन पुलिसकर्मी हुए घायल

इकबाल खान
बलरामपुर। उतरौला थाना क्षेत्र में बीती रात हुई मुठभेड़ में प्राप्त जानकारी के अनुसार उतरौला कोतवाली क्षेत्र प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह अपने हमराहियों के साथ रवाना होकर अपराधियों की तलाश करते हुये कस्बा गैड़ास बुजुर्ग पहुचे कि समय करीब 22.39 बजे यू0पी0 डायल -100 मुख्यालय लखनऊ से प्र0नि0 उतरौला के सी0यू0जी0 नम्बर पर 03 ब्यक्तियों द्वारा 20 हजार रुपये नगद व मोटरसाईकिल छीन कर सोरहिया काटा के पास से भागने की सूचना प्राप्त हुयी । इसी सुचना पर पुलिस टीम घटना स्थल सोरहिया काटा के लिये प्रस्थान किये कि गैड़ास बुजुर्ग के आगे स्थित बड़ी नहर के पुल पर पहुचे कि घटना वाले दिशा से एक मोटर साईकिल की लाईट दिखाई दी । पास आने पर सरकारी गाड़ी की रोशनी मे मोटर साईकिल पर 03 व्यक्ति भी दिखाई दिये, सन्देह होने पर टार्च की रोशनी से रुकने की इशारा किया गया तो व रुकने की बाजय नहर की पटरी पर पश्चिम दिशा मे तेजी से भागने हेतु मुड़े कि मोटरसाईकिल फिसल कर गिर जाने के कारण भाग न सके । उसी समय सरकारी गाड़ी पर एक फायर आया जो गाड़ी के बाडी पर लगा । सन्तोष कुमार सिंह द्वारा पुलिस मुठभेड़ की सुचना प्रसारित करने तथा अतिरिक्त पुलिस बल अविलम्ब मौके पर भेजने हेतु कार्यालय मे बताया गया । बदमाशो द्वारा पुलिस वालो को जान से मारने की नियत से फायरिंग की जाने लगी, जिसके प्रतिउत्तर मे पुलिस बल द्वारा भी रुक-रुक कर फायरिंग की जाने लगी । जान की परवाह न करते हुये सन्तोष कुमार सिंह द्वारा नसीरुद्दीन व ओमप्रकाश यादव के साथ सरकारी गाड़ी टाटा सूमो की आड़ से निकलकर बदमाशों की तरफ बढ़े कि तुरन्त बदमाशों द्वारा की गयी फायरिंग से तीनो पुलिस कर्मी घायल हो गये । घायल होने के बावजूद सन्तोष कुमार सिंह द्वारा आत्मरक्षा मे सरकारी पिस्टल से फायरिंग की गयी, जिससे बदमाशों की तरफ से चीख सुनाई दी और सब कुछ शान्त हो गया । पुलिस बल द्वारा टार्च की रोशनी मे देखा गया तो एक ब्यक्ति सड़क पर कराह रहा है, जिसके बाये पैर मे गोली लगी थी । उसके हाथ मे 12 बोर का तमंचा व पास पड़े हुये पिस्टल को सुरक्षार्थ कब्जे मे लिया गया । उसी बीच 02 बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गये । पुलिसकर्मियों द्वारा तलाश करने पर भी कोई सफलता नही मिली । घायल बदमाश का नाम पता पुछा गया तो उसने अपना नाम निजामुद्दीन उर्फ राजू पुत्र हबीब निवासी मथुरा बाजार थाना ललिया जनपद बलरामपुर बताया व भागे हुये दुसरे बदमाश का नाम प्रताप गोसाई निवासी करनैलगंज जनपद गोण्डा बताया तथा तीसरे का नाम की जानकारी न होना बताते हुये बताया कि प्रताप गोसाई ही उसका नाम पता जानता है । पुछताछ मे बताया कि यह 32 बोर पिस्टल प्रताप गोसाई का है वही इससे फायरिंग कर रहा था । उसने बताया कि 02 फरवरी 2018 को गलिवापुर के पास सुनार के साथ हुयी डकैती मे राधा रमण पाण्डेय, विपिन श्रीवास्तव तथा बंटी सिंह आदि के साथ वह भी शामिल था । उसने स्वीकार किया कि अभी थोडी देर पहले सोरहिया काटा के पास एक व्यक्ति से यह मोटर साईकिल, मोबाईल तथा पैसे छिना था जो उसके पैन्ट के जेब से बरामद हुआ । अभियुक्त को धारा-307/392/411 भादवि0 व 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *