Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > किसान आन्दोलन से वापस लौटे भा0 कि0 यू0 जिलाध्यक्ष, किसानों ने किया भव्य स्वागत

किसान आन्दोलन से वापस लौटे भा0 कि0 यू0 जिलाध्यक्ष, किसानों ने किया भव्य स्वागत

गोण्डा। दिल्ली बार्डर पर चल रहे किसान आन्दोलन में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने वाले किसान अब अपने-अपने घर वापस होने लगे हैं, दिनांक 12 दिसंबर 2021 को भारतीय किसान यूनियन (टिकैत गुट) के जिलाध्यक्ष वंशराज वर्मा भी वापस हो गए हैं , जिलाध्यक्ष वंशराज वर्मा पिछले काफी दिनों से दिल्ली बार्डर पर चल रहे किसान आन्दोलन में शामिल थे। रविवार सुबह जब वे इस आन्दोलन से लौटे तो गोंडा रेलवे स्टेशन पर किसानों ने माला पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया। सरकार द्वारा लाये गए तीनों कृषि कानून वापस हो जाने व् सरकार द्वारा किसानों की कई मांगों पर सहमति हो जाने पर आन्दोलन से लौटे किसान नेताओं व स्वागत करने वाले कार्यकर्ताओं में काफी ख़शी का माहौल दिखा,किसानों ने जय जवान जय किसान व् किसान एकता जिन्दाबाद के नारे लगाये। किसान नेता किशन बिहारी वर्मा ने बताया कि 15 जनवरी तक आन्दोलन स्थगित किया गया है,अगर हमारी मांग को लेकर कोई दिक्कत आती है तो यह धरना दोबारा चालू हो सकता है। ये काफिला गोंडा शहर बडगांव पुलिस चौकी , मनकापुर बस अड्डा , सालपुर बाज़ार,सोनबरसा बाज़ार एवं अन्य कई जगहों से होते हुए भारतीय किसान यूनियन कार्यालय ग्राम सभा रमवापुर श्याम में पहुँचा जहाँ पर ग्रामीणों और किसान नेताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर व गले मिलकर जिलाध्यक्ष सहित सभी किसान नेताओं का माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। किसानों के इस कार्यक्रम में किसान नेता राज दत्त वर्मा, हरिभान यादव,दयाराम राम वर्मा,राम दल वर्मा,जमाल, सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *