Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > डीआईजी ने फीता काटकर किया पुलिस चौकी का उदघाटन

डीआईजी ने फीता काटकर किया पुलिस चौकी का उदघाटन

सुरेश कुमार तिवारी
कहोबा चौराहा गोण्डा।डीआईजी देवीपाटन परिक्षेत्र गोण्डा डा0 राकेश सिंह व पुलिस अधीक्षक गोण्डा राजकरन नैय्यर द्वारा सोशल डिस्टैन्सिंग का पालन करते हुए पुलिस चौकी नियावाँ थाना उमरीबेगमगंज का उदघाटन किया गया | उक्त कार्यक्रम में डीआइजी द्वारा चौकी निर्माण में जनता के सहयोग की सराहना की गयी तथा सम्बन्धित पुलिस अधिकारियों से सेवाभाव से कार्य कर क्षेत्र के नागरिकों की समस्याओं के निस्तारण की बात कही गयी | डीआईजी द्वारा कहा गया कि पुलिस चौकी स्थापित हो जाने से क्षेत्रवासियों को काफी राहत मिलेगी एवं चौकी पुलिस द्वारा चौकी क्षेत्र में प्रभावी रुप से भ्रमणशील रहकर अपराधियों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करते हुये अपराध के स्तर को निम्नतम स्तर पर लाया जायेगा तथा कानून व सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाया जायेगा। समाजसेविका ममता शुक्ला द्वारा डीआईजी व पुलिस अधीक्षक गोण्डा को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया | उदघाटन कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी तरबगंज महावीर प्रसाद,थाना प्रभारी उमरीबेगमगंज सहित क्षेत्र के अन्य समाजसेवी नागरिक उपस्थित रहे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *