Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > स्कूल चलो अभियान की न्याय पंचायत स्तरीय रैली का हुआ आयोजन,,

स्कूल चलो अभियान की न्याय पंचायत स्तरीय रैली का हुआ आयोजन,,

जिला संवाददाता विनोद कुमार सिंह,,
गोंडा। दिनांक18/04/2022 को विभागीय निर्देश के क्रम में कंपोजिट विद्यालय भरहापारा से विद्यालय के प्र0 अ0 नूर मोहम्मद के निर्देशन में न्याय पंचायत नौबस्ता की न्याय पंचायत स्तरीय रैली का आयोजन किया गया। रैली का शुभारंभ ग्राम प्रधान भरहापारा अवधेश कुमार गोस्वामी, ग्राम प्रधान नौबस्ता जनार्दन मिश्रा, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जमुनहा मझरेती सरवर अली ने हरी झंडी दिखाकर किया।रैली को प्राथमिक शिक्षक संगठनों के अनेक पदाधिकारियों और ए आर पी ने संबोधित करते हुए सभी उपस्थित अभिभावकों एवम ग्रामवासियों से स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम को सफल बनाने का आग्रह किया। विद्यालय से स्कूल चलो अभियान रैली प्रारंभ होकर पूरे गांव में भ्रमण करते हुए उच्च प्राथमिक विद्यालय जमुनहा मझरेती पर समाप्त हुई । यहां पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा सभी बच्चों को जलपान कराया गया इसके बाद रैली पुनः गांव की विभिन्न गलियों से गुजरते हुए पुनः विद्यालय पर आकर समाप्त हुई।रैली में बच्चे हाथ में बैनर, तकथी ,झंडी लेकर मम्मी पापा हमें पढ़ाओ स्कूल में चलकर नाम लिखाओ, बेटा बेटी एक समान सबको मिले प्राथमिक ज्ञान, शिक्षा ऐसी सीढ़ी है जिससे चलती पीढ़ी है……….. आदि नारे लगा रहे थे।लोग घरों से बाहर निकलकर बच्चों का उत्साहवर्धन कर रहे थे। रैली में उदयभान वर्मा, अवनीश पाण्डेय, सुशील मिश्रा, आशीष द्विवेदी,सुनील गोस्वामी, ए आर पी धीरेन्द्र सिंह,घनश्याम मौर्या, संजय कुमार, अशोक कुमार मौर्य, गंगेश्वर प्रसाद,अशोक कुमार दुबे,विजय कुमार शुक्ला,प्रतिभा यादव, सोनिया सिंह, हौसला प्रसाद,नीलाद्री सिंह, नीता ,सुमेधा तिवारी,अर्चना, अर्चना सिंह, अल्का पाण्डेय, रवीन्द्र शुक्ला, रमेश कुमार, उदय प्रताप, ओम प्रकाश पांडेय,घनश्याम शुक्ला,आराधना, प्रदीप मौर्या,अमित तिवारी, हनुमान प्रसाद, सोनिका शुक्ला , बृजपाल यादव, आराधना यादव, शकील अहमद, एवम विभिन्न विद्यालयों के अनेक शिक्षक, शिक्षिका, अभिभावक एवम ग्रामवासी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *